Golden Bharat Bus Campaign Empowers Youth

Bettiah ( Bihar ): The bus journey campaign started two years ago by the Brahma Kumaris, ‘My India Golden India,’ reached Betiya.

BK Anjana from the Sant Ghat Center welcomed it warmly.  She gave the message of achieving a Golden Bharat by following spiritual principles on this occasion. A day-long spiritual consciousness campaign was organized at Saint Michael School, B.Ed. College, Alok Bharati, Mandal Kara and ITI College.

The tableau made on the special journey bus was shown at different places, and the message of Universal Brotherhood and peace was given to all.

BK Anubha talked about the misguided principles and mentality of the youth of today. The reasons include the misuse of internet, mobile, TV, etc., leading to a total loss of concentration. Rajayoga meditation is the way out. Regular practice can help the youth achieve their full potential.

News in Hindi:

बेतिया ( बिहार ) : ब्रह्माकुमारीज द्वारा २ वर्ष पूर्व शुरू किए गए  ” मेरा भारत स्वर्णिम भारत ” अभियान बस यात्रा करते पहुँचा बतिया ।
संत घाट सेवाकेंद्र की बी.के. अजंता ने इस अभियान का बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया । इस अवसर पर उन्होंने स्वर्णिम भारत लाने के लिए अाध्यात्मिक सिद्धांतों को अपनाने का संदेश दिया । पूरा एक दिन चला यह आध्यात्मिक जागरण अभियान  सेंट मायकल स्कूल , बीएड काॅलेज , आलोक भारती मंडल कारा और आई टी आई काॅलेज में रखा गया ।
इस विशेष बस यात्रा के निमित्त बनाए गए चित्र प्रदर्शनियाँ का प्रदर्शन अनेक जगहों पर किया गया , जिससे विश्व बंधुत्व और शांति का संदेश सभी को दिया गया ।
बी.के. अनुभा ने आज के युवकों की गलत धारणाओं और मानसिकता के विषय में कहा जिसका कारण इंटरनेट , मोबाइल , टी.वी. आदि के गलत इस्तेमाल के चलते हुए एकाग्रता की कमी बताई । राजयोग ध्यान को इसका हल बताते हुए उन्होंने कहा के राजयोग के नित अभ्यास से युवकों को उनके पूरी क्षमता तक पहुँचने में मदद मिल सकती है ।

Subscribe Newsletter