‘Godly Plan for Social Transformation’ Campaign by Brahma Kumaris Nadiad

Nadiad (Gujarat): The Social Service Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation,  in collaboration with Brahma Kumaris Nadiad, held the closing ceremony of the ‘Godly Plan For Social Transformation’ Campaign.  This program was held on the occasion of Gandhi Jayanti.  During this program, 11 prominent social organizations and 11 social workers of the area were felicitated.

BK Santosh, Joint Chief Administrator of Brahma Kumaris and Chairperson of Social Service Wing; BK Purnima, Zonal Coordinator of the Social Service Wing and In-charge of Brahma Kumaris in Nadiad Subzone;  BK Avatar, National Coordinator of the Social Service Wing; Devang Patel, Chief Guest, Philanthropist and Industrialist; Pandit Moraridas Maharaj, Special Guest from Santram Mandir Nadiad; BK Vandana, Additional Chairperson, Social Service Wing, Matunga; BK Nagin Patel, Head of Charotar Moti Satyaveer Patidar Samaj; and BK Asha, Zonal Coordinator of Social Service Wing, were present on the stage during this event.

BK Purnima gave the welcome speech.  Devang Patel, Chief Guest, said that by holding this program and felicitating these people, the Brahma Kumaris have increased the honor of this place.  He remembered Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri on this occasion.

BK Santosh said that for ensuring peace and happiness in life, we need to know the real nature of our being and that of God. For social transformation,  Golden thoughts will lead to the making of a Golden world.

BK Avatar gave the Godly message to people.  He said that there was a time when Godly civilization prevailed in Bharat and people were Divine.  But today the situation is different.  God Himself incarnated to once again establish a Golden World.  This work is being done by the Brahma Kumaris.

BK Vandana, Additional Chairperson of the Social Service Wing from Matunga, explained the aim and objective of this Campaign.  She said that we can live a life free of negative tendencies such as drug addiction through Rajyoga.  This campaign has taken the message of De-addiction and girl child education to many villages.

Special Guest Pandit Moraridas Maharaj appreciated the services of the Brahma Kumaris.  For transforming this society,  Godly Plan and His blessings are needed.

BK Asha from Delhi,  Zonal Coordinator of the Social Service Wing, held a Rajyoga session for the audience.

The 12 heads of this campaign at 12 different locations were felicitated by BK Purnima.  BK Sita from Maharashtra,  Zonal Coordinator of the Social Service Wing,  gave the Vote of Thanks.  The 120 campaign travelers were also felicitated at the Brahma Kumaris center.

News in Hindi:

समाज परिवर्तन के लिए ईश्वरीय योजना – राष्ट्रीय अभियान का समापन तथा नडियाद के समाज सेवा के सेवकों का सन्मान कार्यक्रम संपन्न

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्माकुमारिज़ के समाज सेवा प्रभाग द्वारा ‘समाज परिवर्तन के लिए ईश्वरीय योजना’ अभियान का समापन कार्यक्रम नडियाद गुजरात मे दि. 2 अक्टूबर को संपन्न हुआ। इस समापन कार्यक्रम  के दौरान नडियाद के समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख 11 संस्थाएं एवं 11 विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में राजयोगिनी संतोष दीदी (अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका, मा. आबु तथा चेयर पर्सन समाज सेवा प्रभाग), बी.के. पूर्णिमादीदी (जोनल कोर्डिनेटर समाज सेवा प्रभाग एवं संचालिका-नडियाद सबजोन), बी.के. भ्राता अवतारभाईजी (नेशनल को-ओरडीनेटर, समाज सेवा प्रभाग) मुख्य महेमान के रूप मे भ्राता देवांगभाई पटेल (दानवीर एवं उद्योगपति), अतिथि विशेष के रूप मे प.पू संतश्री मोरारीदास महाराज (संतराम मंदिर नडियाद) बी.के. वंदना बहन (एडीशनल चेयर पर्सन, समाज सेवा प्रभाग, माटुंगा) भ्राता नगिनभाई पटेल (प्रमुखश्री, चरोतर मोटी सत्यावीस पाटीदार समाज), बी.के. आशाबहन (दील्ही, जोनल कोर्डिनेटर समाज सेवा प्रभाग) ने मंच की शोभा बढाई।

समारंभ में पधारे अतिथिगण तथा सर्व अभियान यात्रियो का शब्द सुमन से स्वागत किया बी.के. पूर्णिमादीदी (जोनल कोर्डिनेटर समाज सेवा प्रभाग, संचालिका-नडियाद सबजोन)

समाज सेवी संस्थाएं एवं विशिष्ट व्यक्तियों का सन्मान करके ब्रह्माकुमारीज़ संस्था ने साक्षरनगरी नडियाद का गौरव बढ़ाया है – मुख्य महेमान के रूप मे पधारे भ्राता देवांगभाई पटेल (उद्योगपति) ने इन शब्दों का उच्चारण करते हुए महात्मा गांधीजी और लाल बहादूर शास्त्रीजी को ऐसे मोके पे याद किया।

 राजयोगिनी संतोष दीदी (अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका, मा. आबु तथा चेयर पर्सन, समाज सेवा प्रभाग), ने बताया, जीवन को सदा के लिए सुख शांति से भरपूर करने के लिए स्वयं का और पिता परमात्मा का परिचय जरूरी है। समाज परिवर्तन के लिए स्वर्णिम विचारों से ही स्वर्णिम संसार की रचना हो पायेगी।

बी.के. अवतारभाईजी (नेशनल को-ओर्डिनेटर, समाज सेवा प्रभाग) ने बताया कि, एक समय ऐसा था जब दैवी संस्कृति और दैवी सम्पदा से यह संसार सम्पन्न था आज परिस्थिति अलग है। परमात्मा पुनः अवतरित होकर अपना दिव्य कर्तव्य कर रहे है ये ईश्वरीय संदेश दिया। पूरे भारत भर में निकले ‘समाज परिवर्तन के लिए ईश्वरीय योजना’ अभियान का हेतु स्पष्ट करते हुये बी.के. वंदनाबहन (एडीशनल चेयर पर्सन, समाज सेवा प्रभाग, माटुंगा) ने कहा राजयोग द्वारा कर्मयोगी जीवन बनाने से व्यसन मुक्त बन सकते है, बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओ की जागृति समाज में बढ़ाई और कुरीति कुरिवाजों से समाज को मुक्त करने का संदेश लेकर अभियान सेकड़ों गाँव तक पहुंचा।

अतिथि विशेष के रूप में प.पू संतश्री मोरारीदास महाराज (संतराम मंदिर नडियाद) ने अपने मन्तव्य में संस्था की सराहना की। समाज में परिवर्तन लाने के लिए ईश्वरीय योजना जरूरी है और परमात्मा को साथ रखकर ही यह कार्य संभव है।

बी.के. आशा बहन (दील्ही, जोनल कोऑर्डिनेटर समाज सेवा प्रभाग) ने अंत में सभा में उपस्थित सर्व महेमानों को राजयोग का अभ्यास कराया।

 12 स्थानों से निकाले गए अभियान के 12 प्रभारियों का सम्मान मंचासिन मेहमानों और संतोष दीदी जी तथा पूर्णिमा दीदी के हस्तों से किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी.के. सीता बहन (महाराष्ट्र, जोनल कोऑर्डिनेटर समाज सेवा प्रभाग) द्वारा किया गया।

समाज सेवा प्रभाग के 120 अभियान यात्रियों का अभिवादन तथा सन्मान प्रातः मुरली और आदरणीय संतोष दीदीजी (अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका, मा. आबु) के क्लास के पश्चात ब्राह्मण परिवार के बीच हुआ।

Subscribe Newsletter