Global Spiritual Awakening Day Celebrated In Rajgarh

Rajgarh ( Madhya Pradesh ): Brahma Kumaris, Shiv Vardan Bhawan, Rajgarh, celebrated the anniversary of former administrators of the organization, Rajyogini Dadi Hridaymohini and Dadi Janki as “Global Spiritual Awakening Day” . The program organized was inaugurated by Brahma Kumaris, Rajgarh district in-charge BK Madhu, Anand Department’s District Coordinator KN Gupta, Pratap Singh Sisodia, Arvind Saxena and Raghunandan Sharma by lighting the lamp. BK Madhu, while highlighting the life of Dadi Janki, said that Dadi Janki had attained perfection by putting her whole life in the service of God, completing the age of one and four years. Dadi awakened many souls from the sleep of knowledge by giving the message of God in 140 countries of the world, hence Dadi’s Day is celebrated as Global Awakening Day. She won the title of “Best stable mind Yogi” by special achievements through Raja Yoga. Dadi Janaki was the most stable minded woman in the world and she always gave the credit to Raja Yoga.

Dadi Hridyamohini became the corporeal chariot of the incorporeal Supreme Father, the Supreme Soul, Shiva and united many souls with God. Dadi was a special Rajyogini who imbibed the knowledge of God in her life, had a balance of seriousness and elegance. She was awarded a doctorate degree. The guests who came on this occasion also paid homage to dadis with words and flowers and talked about bringing divine qualities in their lives . Hundreds of bks were present on this occasion.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी आश्रम राजगढ़ में मनाया वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय , शिव वरदान भवन राजगढ़ में संस्था की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हदयमोहिनी जी एवं दादी जानकी जी का पुण्य स्मृति दिवस ” वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस” के रूप मे मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम का ब्रह्माकुमारीज़ कि राजगढ़ जिला प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु ,आनंद विभाग के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर केएन गुप्ता, प्रताप सिंह सिसोदिया, अरविंद सक्सैना एवं रघुनंदन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। ब्रम्हाकुमारी मधु ने दादी जानकी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दादी जानकी जी ने अपना पूरा जीवन ईश्वरीय सेवा में लगाकर एक सो चार वर्ष की आयु पूर्ण कर संपूर्णता को प्राप्त किया । दादी जी ने विश्व के 140 देशों में परमात्मा का संदेश देकर अनेकानेक आत्माओं को ज्ञान नींद से जगाया इसलिए दादी जी के संपूर्णता दिवस को वैश्विक जागृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने राजयोग के माध्यम से विशेष उपलब्धि प्राप्त कर “सर्वश्रेष्ठ स्थिरप्रज्ञ योगी” का खिताब अपने नाम किया।दादी जानकी जी विश्व की सबसे ज्यादा स्थिर मन वाली महिला थी और इसका श्रेय वे राजयोग को देती थी। वही दादी ह्दयमोहिनी जी स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा शिव का साकार रथ बनी और अनेक आत्माओं को ईश्वर से मिलाया। दादी जी गंभीरता और रमणीकता का बैलेंस रखने वाली परमात्मा के ज्ञान को जीवन में धारण करने वाली विशेष राजयोगिनी थी। उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने भी दादीयों को शब्दों व पुष्पों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं दिव्यादादीयों समान अपने जीवन में दिव्य गुणों को लाने की बात कही ।
इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी संस्था से जुड़े सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter