Gita Jayanti Program by Brahma Kumaris Biaora

Biaora ( Madhya Pradesh ): Brahma Kumaris Biaora organized a program on Gita Jayanti. Greeting all on this occasion, district in-charge BK Madhu said that Shrimad Bhagvad Gita is the crown among all scriptures. It teaches not an Arjun, but all human beings the art of living by relieving them from all dilemmas. She said that The Gita has the same importance in the present context as it has been shown in the Mahabharata period. According to the promise made by the Lord of Gita, where He mentioned, “Yada yada hi dharmasya glanirbhavati Bharat … whenever there is a decline in the righteousness of Bharat … God descends on this earth to perform the divine duty of transformation at the end of Kaliyuga.” The Kauravas represent those people who have an intellect opposite to God, and those who follow God’s shrimat (God’s dictate), truly they are the Pandavas. We have to make our life viceless by establishing relationship with God through Raja Yoga. The company of Supreme Soul will protect one and all from the impending battle of Mahabharata.

All the guests on this occasion greeted all on Gita Jayanti and started the program by lighting the lamp, in the presence of Brahma Kumari Madhu, Biaora Center In-charge Brahma Kumari Laxmi, Ramkaran Dangi, District President of Dangi Samaj; Shyam Shakyawar, Agriculture Finance officer; Advocate Gopal Shakyawar; and Arvind Saxena, retired Bank Manager.

News in Hindi:

ब्यावरा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शहीद कॉलोनी ब्यावरा मैं गीता जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ने सबको शुभकामना देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता सर्व शास्त्रों में शिरोमणि है यह एक अर्जुनी नहीं अपितु मानव मात्र को समस्त दुविधाओं से मुक्त कर जीवन जीने की कला सिखाती है। वर्तमान परिपेक्ष में भी गीता का उतना ही महत्व है जितना कि महाभारत काल में दिखाया गया है ,गीता के भगवान अपने वादे के अनुसार जो कि उन्होंने गीता में” यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत….कलयुग अंत में आकर परिवर्तन का दिव्य कर्तव्य कर रहे हैं कौरव उन लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो परमात्मा से विपरीत बुद्धि हैं और जो परमात्मा की श्रीमत पर चलते हैं वास्तव में वही पांडव है हमें पांडव अर्थात स्वच्छ बन परमात्मा से राजयोग द्वारा संबंध स्थापित कर अपने जीवन को निर्विकारी बनाना है। परमात्मा का सानिध्य ही महाभारी महाभारत जो कि सामने खड़ा है मे स्व एवं सर्व की रक्षा करेंगा । इस अवसर पर सभी अतिथियों ने।गीता जयंती की शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया गया जिसमें मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारी मधु दीदी , ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी ब्यावरा सेन्टर संचालिक ,  श्री रामकरण दांगी जी दांगी समाज के जिला अध्यक्ष , श्री शयाम शक्यावार ( कृषि वितार आधिकारिक ) श्री गोपाल शाक्यवार अधिवक्ता , अरविंद सक्सैना रिटायर्ड बैंक मैनेजर , ब्रम्हाकुमारी दीदीयां एवं समस्त ईश्वरीय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। आए हुए अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की ।

Subscribe Newsletter