Ghatkopar Brahma Kumaris Distribute Ration for Migrant Workers

Ghatkopar, Mumbai ( Maharashtra) : The Ghatkopar Sub-zone of the Brahma Kumaris arranged a ration distribution camp for migrant workers who are stuck in Mumbai due to the countrywide lock down caused by the corona pandemic. The first batch of workers were distributed 15 days’ ration today.

Expressing her thoughts in this regard, Ghatkopar Sub-zonal Incharge, Rajyogini Brahma Kumari Nalini, said that “Being a part of a worldwide family, it is our absolute duty to help our brothers and sisters in the best possible manner. And each one of us should fulfill this duty without fail.”

News in Hindi:

परप्रांतीय मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था कर रही है ब्रह्माकुमारीज संस्थान

मुंबई (घाटकोपर): विश्वभर में चल रही कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन के चलते मुंबई में फंसे अनेक परप्रांतीय मजदूरों कि मदद के लिए विश्वव्याप्त अध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज के मुंबई स्थित घाटकोपर उपक्षेत्र द्वारा ‘राशन सामग्री वितरण’ सेवा का आरम्भ किया गया हैं, जिसके चलते आज मजदूरों के पहले समूह को १५ दिन के राशन की सामग्री दी गई। इस संदर्भ में संस्था की उपक्षेत्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नलिनी दीदी ने कहा की ‘वैश्विक परिवार का हिस्सा होनेके नाते यह हमारा परम कर्तव्य हैं की हम अपने भाई-बहनों को जितना हो सकें उतनी मदद अवश्य करें। और सभी को यह कर्तव्य का निर्वहन करना ही चाहिए’।

 

Subscribe Newsletter