“The Humanity Savers”: Get-Together of Social Service Organizations

Morena( Madhya Pradesh ):   Heads of about 15 social service organizations in the area participated in the spiritual gathering of various social service organizations held by thee Brahma Kumaris of Jivaji Ganj in Morena.

R. K. Tomar, Nodal Officer of Anandam Department of Madhya Pradesh Government,  also attended and apprised the audience about the activities of his Department.  All the guests were welcomed with flower garlands.  Child artists gave dance performances.  Candle lighting ceremony was also held.

Dr. R. C. Bansal, Farmer CMHO, said that the objective behind this initiative is to make the Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore Project of Brahma Kumaris and Government of India,  a success.

BK Rekha, Incharge of Brahma Kumaris in Morena, urged everyone to contribute physically and mentally.  We all must stay happy and content and try to get the blessings of others.

Aruna Chhari, Director of Abodh Ashram, said that despite many efforts by the Government earlier,  prostitution could not be stopped in society.  It was stopped successfully only when the government and social service organizations join hands.

Devendra Bhadouria of Dharti Organization talked about the efforts of his organization to stop child marriage.

Heads of all Organizations expressed their views and were felicitated for their work. They praised the activities of the Brahma Kumaris and assured their full cooperation to the Azadi ka Amrit Mahotsav Project.  Godly gifts were distributed to all.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जीवाजी गंज मुरैना के सेवा केंद्र पर समाजसेवी संगठनों का एक स्नेह मिलन रखा गया जिसमें लगभग 15  संगठनों के प्रमुखों ने भाग लिया विशेष रुप से मध्य प्रदेश शासन के आनंदम विभाग द्वारा नोडल ऑफिसर श्री आर.के.तोमर भी उपस्थित हुए उन्होंने आनंद विभाग की कार्यप्रणाली को बताया और सभी ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम के प्रारंभ में चंदन टीका लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर के सभी का स्वागत किया गया तथा बालिका द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सर्वप्रथम डॉ आर.सी.बांदेल पूर्व सी.एम.एच.ओ.ने कहा कि यह कार्यक्रम रखने का उद्देश्य है कि श्रीमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  द्वारा जो 75 आजादी का अमृत महोत्सव बनाया जा रहा है  और  ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा सभी कार्यक्रमों का का योगदान  दीया जाए तो सारे प्रोग्राम अच्छी तरह से सफल होंगे उसी कड़ी में आज ही समाजसेवी संगठनों का स्नेह मिलन रखा गया इसके  बाद राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रेखा बहन जी प्रभारी केंद्र मुरैना अपने उद्बोधन में बताया  कि हम सब लोगों को मिलकर सारे कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए शारीरिक मानसिक रूप से सेवा करना चाहिए इसके लिए पहले स्वयं खुश और संतुष्ट रहे तब हम दूसरों को हर प्रकार से संतुष्ट कर सकते हैं और सब की दुआएं प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि प्रत्येक मानव तनाव में है |

 

अबोध आश्रम आश्रम की संचालिका अरुणा  छारी ने भी अपने वक्तव्य में बताया कि समाज में वेश्यावृत्ति की प्रथा प्रचलन में  थी शासन द्वारा नियम कानून बनाए गए परंतु समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर काम करने पर इस प्रथा पर लगाम लगाई जा  सकी इसी तारतम में धरती संस्था के देवेंद्र भदोरिया द्वारा भी बाल विवाह की प्रथा पर संगठनों के द्वारा कार्य करने पर इस प्रथा को भी नियंत्रण किया जा रहा है इसी प्रकार सभी संस्था प्रमुखों ने अपना अपना परिचय दिया एवं किस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और कौन से कार्य को उत्कृष्ट करने पर मध्यप्रदेश में सम्मानित किए गए यह भी सभी प्रमुखों ने  बताया कि बहन जी द्वारा  संस्था पर बुलाए जाने पर हम सभी ने शांति की अनुभूति  की तथा केंद्र पर इस प्रकार से जो कार्य किए जा रहे हैं उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की और आश्वासन दिया कि हम सभी लोग इस आजादी अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों को अपने-अपने संगठनों में सफल क्रियान्वित करवाएंगे अंत में सभी अतिथियों को बहन जी द्वारा सौगात भेंट की गई सभी अतिथियों को शुल्प आहार करा कर कर विदा किया |

Subscribe Newsletter