‘Geeta Jayanti’ seminar in Surat

Surat (Gujarat): In order to clarify the deep secrets of Gita knowledge, Geeta jayanti was organized by Qatargam center, in which BK Sharda, In-charge of Qatargam center explained the essence of the holy book and said that Gita says “forgetting the consciousness of body and the religions of the body and shifting one’s intellect to the real form of God” and explained the importance of Karmayoga.

Bk Parul made everyone feel deep silence while doing yoga exercises through commentary. Explaining the importance of the religious book “Shrimad Bhagwat Geeta”,

BK Meenakshi said that Gita is a great book, it is not only a Hindu scripture but also a religious book which gives the message to the whole mankind.
About 65 to 70 people took advantage of this program and echoed the atmosphere with chants of “Who is the giver of Gita knowledge? -” one Shiv supreme father ” and “Kaliyug is going – Satyug is coming”.

News In Hindi:

दिसम्बर, 2022 को अनेक आत्माओं को गीता ज्ञान के गूढ़ रहस्य स्पष्ट करने हेतु कतारगाम सेवाकेन्द्र गीतजयंति का आयोजन किया गया. जिस में  कतारगाम  सेवाकेन्द्र  के प्रभारी बी.के.शारदा बहन ने प्रसंगानुसार गीता सार बताते हुए कहा कि – सभी देह और देह के धर्मो को भुलाकर अपनी बुद्धि को परमात्मा के यथार्थ स्वरूप पर लगाकर कर्म करने का सन्देश दिया और कर्मयोग का महत्व बताया.    

उसके उपरांत श्रीकृष्ण जी और अर्जुन की नाट्य संवाद कुमारी खुशी और कुमारी काजल  ने बहुत सुंदर प्रस्तुत किया । एवं बी.के. पारुलबहुन ने वर्तमान समय में गीताज्ञान की आवश्यकता धर्मग्लानि का समय वर्तमान समय है और अभी ही परमात्मा शिव राजयोग सिखा रहे है। इन बातों पर प्रकाश डाला कॉमेंट्री के माध्यम से योगाभ्यास कराते हुए सभी को गहन अनुभूति कराई.

बी.के. मीनाक्षी बहन ने “श्रीमदभगवतगीता” धर्म पुस्तक का महत्व बताते हुए कहा कि गीता संसार का महान ग्रंथ है और ना केवल हिंदू धर्म अपितु पूरी मानवजाति का संदेश देने वाला धर्म पुस्तक है तथा गीता सर्व धर्म ग्रंथों की माता के समान है.

इस कार्यक्रम मैं करीब 65 से 70 लोगों ने लाभ लिया और “गीता ज्ञान दाता कौन?- एक शिव परमात्मा”तथा “कलयुग जा रहा है-सतयुग आ रहा है” के सूत्रों ऊचार के साथ वातावरण का गुंजित कर दिया.

Subscribe Newsletter