Freedom from Drugs : Drug Free India Campaign Exhibition in Dombivili

Dombivili, Maharashtra : Under the aegis of MOU signed by Brahma Kumaris and Ministry of Social Justice and Empowerment, an attempt to make India Drug free, Dombivili Centre, Ghatkopar sub-zone of Mumbai organized an exhibition on Freedom from Drugs at Dombivili-west Railway Station under the inspiration of BK Shakku, Director, BK Center Dombivili. More than 1000 people took benefit from this exhibition.

The program was inaugurated by BK sisters along with Pradip Kumar Das, Station Director; Sahu, Local Administrator, Dombivili; Keshav Boer, Teaching Maharishi and Dhokle, an icon from Dombivili.

People were informed about the harmful effects of intoxicants through a pictorial exhibition. They were also told about how to get rid of drugs through meditation.

News In Hindi

डोम्बिवली सेवाकेंद्र : Medical Wing : नशा मुक्त भारत अभियान – मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट ने ब्रह्माकुमारी के साथ जो मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग हुआ है, जिसके अंतर्गत भारतवर्ष को नशा मुक्त बनाने का भागीरथ प्रयास हम सब कर रहे है।  इसके अंतर्गत दिनांक २८ मार्च २०२३, को डोंबिवली शाखा घाटकोपर सब झोन मुंबई द्वारा आदरणीय ब्रह्मा कुमारी शकु दीदीजी (संचालिका – डोम्बिवली सेवाकेंद्र) की प्रेरणा से “नशामुक्ती प्रदर्शनी” का आयोजन, डोंबिवली पश्चिम, रेल्वे स्थानक पर किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन, ब्रह्मा कुमारी बहेनो के साथ, स्टेशन प्रबंधक- प्रदीप कुमार दास, डोंबीवली स्थानक प्रबंधक श्री साहू साहब तथा शिक्षण महर्षी श्री केशवजी भोईर  इन मेहमानो द्वारा हुआ और डोम्बिवली के प्रतिष्ठित, श्री ढोकळे सर भी उपस्थित थे।

कार्यकम के अंतर्गत लोगोंको चित्र प्रदर्शनी द्वारा नशीले पदार्थ का सेवन करने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी तथा इन व्यसनों से हम मैडिटेशन द्वारा कैसे मुक्ति पा सकते है इसके  बारे में अवगत कराया गया। लगभग १००० से ज्यादा लोगोने इस प्रदर्शनी का लाभ  लिया. परमात्मा की याद और सहयोग से यह कार्यक्रम बहुत अच्छी तरह से सफल हुआ l

Subscribe Newsletter