Free eye, dental and health check-up, blood donation camp by Brahma Kumaris

Jhojhukalan (Haryana): The 132nd birth anniversary of Babasaheb Dr. Ambedkar was celebrated as ‘Social Harmony Day’ under the joint auspices of Social Service Division of Brahma Kumaris Jhojhukalan and Ambedkar Seva Samiti and Samaj Seva Samiti Jhojhukalan. On this occasion, voluntary blood donation camp, free eye and dental and health check-up camp were organized in which 40 blood donors donated blood and 182 people were examined for their health, eyes etc. Participating in the program as the chief guest, district councilor Chairman Mandeep Dalawas said that Dr. Bhimrao Ambedkar worked to bind the society in the formula of unity by framing the constitution.

BK Vasudha said that the way Dr. Bhimrao Ambedkar bound everyone in the rules and regulations through the constitution, in the same way today we should bind the society in moral and spiritual values and give a new direction. On this occasion Sarpanch Ashok Bunty and former Sarpanch Dalbir Singh Gandhi, district councilor representative Surendra Singh welcomed all the guests. Jhojhukalan center-charge BK Jyoti, Acharya Chand Singh, BJP executive member Rajesh Kakran, Dr. Vijay Mandaula AAP leader, Thanedar Kabul Singh Chhokar, Vanchit Janajagruti Trust founder Bishan Singh Arya, President of Social Service Committee Master Sanju, Dr. Ankit, Dr. Hariom Nigam, Lilaram etc. were present in the program.

News In Hindi:

झोझूकलां (हरियाणा): संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ अंबेडकर की 132 वी जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में ब्रह्माकुमारीज झोझूकलां के समाज सेवा प्रभाग एवं अंबेडकर सेवा समिति व समाज सेवा समिति झोझूकलां के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, निशुल्क आंख व दांत तथा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 40 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया तथा 182 लोगों का स्वास्थ्य आंखों आदि की जांच की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरमैन भ्राता मनदीप डालावास ने शिरकत करते हुए कहा की डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। बतौर विशिष्ट अतिथि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि जिस तरह से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान के द्वारा नियम और मर्यादाओं में सभी को बांध कर रखा है ठीक इसी प्रकार हम आज नैतिक व अध्यात्मिक मूल्यों में बंध कर समाज को नई दिशा दे भारत देश को पुणे विश्व गुरु बना सकते हैं। इस अवसर पर सरपंच भ्राता अशोक बंटी व पूर्व सरपंच दलबीर सिंह गांधी जिला पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से समाज में भ्रातृत्व की भावना बनी रहती है।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं रिबन काटकर किया। इस अवसर पर झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, आचार्य चांद सिंह,भाजपा के कार्यकारी सदस्य राजेश काकरान, डॉ विजय मंदौला आप नेता, थानेदार कबूल सिंह छोकर, वंचित जनजागृति ट्रस्ट के संस्थापक बिशन सिंह आर्य, समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मास्टर संजू, डॉ अंकित, डॉ हरिओम निगम, मा. लीलाराम आदि विशेष रूप से मौजूद थे। आयोजकों ने सभी रक्त दाताओं एवं अतिथि गणों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

Subscribe Newsletter