Free Eye Camp by Brahma Kumaris at Eye Institute in Kadma

Kadma ( Haryana ): The Brahma Kumaris of Kadma arranged a Free Eye Camp at the Pawan Dhir Eye Institute and Research Centre in Bhiwani for the people suffering with eyesight problems.
Dr. Tarun and Dr. Sandeep tested 80 people having problems in their eyes and gave medicines freely. They suggested to them to save their eyes from dirt and dust. They advised them to eat green vegetables with more protein and drink milk to maintain the health of their eyes. They enlightened the public about glaucoma and cataracts, recommended having their sight checked once in every 6 months, and to use glasses as necessary.
BK Vasudha, Centre in Charge, in her address said, “Blessings are received only by Selfless Service to others which only gives inner happiness. It helps us greatly to come out of personal problems or any difficult social situations.”
On this occasion Dr. Pawan Sukhbir, BK Haseena, Subhash and Dipak Sharma lent their help with dedication.
News in Hindi:
कादमा(हरियाणा): निस्वार्थ सेवा से ही दुआएं मिलती हैं जिससे हमें आंतरिक खुशी प्राप्त होती है जो हमारे जीवन में आने वाली विभिन्न व्यक्तिगत इस अवसर पर व सामाजिक समस्याओं के समाधान में भी मदद करती हैं यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा के तत्वावधान में पवन धीर हॉस्पिटल भिवानी द्वारा आयोजित आंखों का निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर के उद्घाटन के अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा की आंखें प्रभु की अनमोल उपहार है जिस तरह से हम अपनी आंखों के देखभाल करते हैं ठीक इसी प्रकार सूक्ष्मता से अपने विचारों की संकल्पों की जांच करनी चाहिए क्योंकि व्यक्ति के सकारात्मक विचार ही उसे महान बनाते है। इस अवसर पर डॉक्टर तरुण व संदीप ने लोगों की आंखों की जांच करते हुए उन्हें धूल मिट्टी से बचाने तथा उनकी संभाल करने के साथ साथ हरी सब्जी दूध एवं प्रोटीन की मात्रा अधिक लेनी चाहिए।  उन्होंने 80 लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की तथा फ्री दवाई भी दी। उन्होंने काला मोतिया सफेद मोतिया पढ़ बाल आदि विभिन्न आंखों की बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक भी किया और कहा की हमें हर 6 महीने मैं एक बार आंखों की जांच अवश्य करवानी चाहिए  तथा आवश्यकता होने पर चश्मा का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ पवन सुखबीर ,बहन हसीना, सुभाष व दीपक शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Subscribe Newsletter