Former CM And Minister of Higher Education Of Chhattisgarh Celebrate Navratri With Brahma Kumaris

Raipur( Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Shanti Sarovar on Vidhan Sabha road in Raipur, celebrated the festival of Navratri,  with a grand display of live tableau of the nine goddesses.  This tableau was inaugurated by Dr. Raman Singh,  Former CM and current National Vice President of BJP, Umesh Patel,  Minister of Higher Education,  Government of Chhattisgarh,  BK Kamla, Incharge of Brahma Kumaris in Chhattisgarh and BK Savita, Senior Rajyoga Teacher, with a candle lighting ceremony.

Dr. Raman Singh,  Former CM and Special Guest,  while congratulating everyone on this auspicious occasion,  said that this live tableau display is worth watching and looks very real. This is possible only with the power of Rajyoga.  The nine forms of Goddess Durga have been shown in a very attractive manner here.

Umesh Patel,  Minister of Higher Education,  Government of Chhattisgarh,  said that Goddess Durga has been traditionally worshipped as a symbol of power and knowledge in Bharat for centuries.  This beautiful display by Brahma Kumaris is a matter of pride for the citizens of this capital city. One feels stress free after coming here. This initiative is highly appreciable.

BK Kamla, Incharge of Brahma Kumaris in the area,  said that this live tableau of goddesses is displayed every year at Shanti Sarovar Retreat Center.  People like it because it is a unique live display.  It is open to the public free of cost for the entire duration of the Navratri Festival.

News in Hindi:

शान्ति सरोवर में सजाई गई चैतन्य देवियों की झाँकी जीवन्त है… डॉ. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

रायपुर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा मार्ग पर स्थित शान्ति सरोवर में सजाई गई चैतन्य देवियों की झाँकी बहुत ही दर्शनीय एवं जीवन्त है जो कि राजयोग से ही सम्भव है। यहाँ पर माँ दुर्गा के नौ रूपों को अत्यन्त आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
यह विचार पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने चैतन्य देवियों की झाँकी का अवलोकन करने के बाद व्यक्त किए। इस चैतन्य देवियों की झाँकी का शुभारम्भ डॉ. रमन सिंह, उ’च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। डॉ. रमन सिंह ने सभी उपस्थित लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर उपस्थित उ’च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि माँ दुर्गा युगों-युगों से शक्ति एवं ज्ञान की देवी के रूप में जनमानस में स्थापित हैं। यह नगरवासियों के लिए गौरव की बात है कि इतना सुन्दर आयोजन राजधानी में किया गया है। यहाँ आने के बाद व्यक्ति स्वयं को तनावमुक्त महसूस करने लगता है। आदि शक्ति के नौ रूपों की जीवन्त प्रस्तुति अत्यन्त सराहनीय है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने बतलाया कि यह झाँकी प्रतिवर्ष नवरात्रि पर शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में लगाई जाती है। चैतन्य होने के कारण जनता इसको खूब पसन्द करती है। यह झाँकी शान्ति सरोवर रायपुर में 5 अक्टूबर तक रहेगी। इसमें भक्तजन प्रतिदिन शाम को 6 से रात्रि 10 बजे तक चैतन्य देवियों के दर्शन कर सकेंगे।

Subscribe Newsletter