Foreign Minister of Nepal Inaugurates ‘Divya Darshan Bhawan’ In Gongbu

Kathmandu( Nepal): The Brahma Kumaris of Gongbu village in Tokha Municipality, Kathmandu, inaugurated their new ‘Divya Darshan Bhawan’, with great fanfare.  Narayan Prakash Saud, Minister of Foreign Affairs of Nepal, was the Chief Guest at the public function held on this occasion. Around 2000 people attended this event.

N.P. Saud, Chief Guest, while speaking on this occasion, said that it is only through spiritual awareness and yogic spiritual practices that we can make moral values strong. Through this, one can become free of greed and dedicate oneself to service of the masses. Brahma Kumaris are doing exemplary work in this direction.

Arjun Narasingha K.C, Former Minister of Urban Development of Nepal and currently MP from Nuwakot, said that Brahma Kumaris Organization stands for rising above the distinctions of caste and creed to create harmony and brotherhood in the society.

Amit Maska, MLA, also expressed his views on this occasion.

Rajyogini BK Raj reminded everyone to remember God for self illumination.

Beautiful song and dance sequences formed part of this program.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी राजयोग उपसेवा केन्द्र गोंगबु, टोखा का नवनिर्मित दिव्यदर्शन भवन का बहुत ही शानदार हर्षाेल्लासमय वातावरण के वीच उद्घाटन सम्पन्न हुआ । भवन उद्घाटन पश्चात आयोजीत पब्लिक समारोह में प्रमुख अतिथि नेपाल के विदेश मन्त्री (Foreign Minister) माननीय नारायण प्रकाश साउद (N.P. Saud) ने आध्यात्मिक जागृति और योग साधना से ही नैतिक मूल्यों को मजबुत बनाया जा सकता है जिससे जिम्मेवार व्यक्ति लोभ लालच मुक्त हो कर अपने कार्यको समर्पण भाव से जन सेवा कर सकता है बताते हुये ब्रह्माकुमारी संस्था का कार्य इस पक्ष में बेजोड कार्य कर रहा है बताया । समारोह में माननीय सांसद (MP) एवं पूर्व मन्त्री अर्जुन नरसिंह के.सि. जी ने ब्रह्माकुमारीज संस्था का सिद्धान्त सर्व धर्म समभाव और जात-पात, उच–नीच से उपर उठकर समाज में भाइचारा की भावना पैदा करने वाला वताया । समारोह में दुसरे माननीय सांसद (MLA) अमित मास्के ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये । समारोह के अध्यक्षा राजयोगिनी राज दिदी जी ने अब समय का विकराल रुप को देखते हुये सभी को आत्म जागृति और परमात्म स्मृति बहुत ही  आवश्यकता है बताया । समारोह मे स्वागत नृत्या, गीत, आदि भि प्रस्तुत किये गये । करीब 2000 की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल और प्रभावकारी रुप से सम्पन्न हुवा ।

Subscribe Newsletter