Five-day program for ‘Happy Life’ in Jobat

Jobat ( Madhya Pradesh ):  A program was organized for ‘A happy life’ which was inaugurated by lighting the lamps by BK Priya, Mahila Mandal President Seema Rathore, Social worker Jagdish Vani, Jagdish Vani, and Brahma Kumari Manju.
Keynote speaker BK Priya said that we use the mind all day, and so it is necessary to charge it. For this, the mind has to be freed from corrupt thoughts. This will ease the mind. She also conducted activities to be happy and how to free the mind from any feelings of opposition and negativity.
News In Hindi
पांच दिवसीय सुखमय जीवन जे लिये कार्यक्रम का उद्घाटन
जोबट, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के जोबट केंद्र के द्वारा सुखमय जीवन के लिये आयोजित कार्यक्रम का  उदघाटन हुआ। कथावाचक, तनावमुक्ति विशेषज्ञ प्रिया बहन, महिला मंडल अध्यक्ष बहन सीमा राठौर, समाज सेवी जगदीश वाणी जी,जगदीश वाणी , संचालिका ब्रह्मा कुमारी मंजू बहन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य वक्ता प्रिया बहन ने कहा कि हम मन को सारा दिन यूज़ करते है ,इसलिये उसे चार्ज करना आवश्यक है।इसके लिए मन को दूषित विचारो से मुक्त करना है।इसके लिये किसी के प्रति दुश्मन का भाव मन मे हो तो उसे माफ करके निकाल दें, इससे मन हल्का हो जावेगा। मूड खराब नही होगा। खुश रहने की एक्टिविटी भी कराई।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

Subscribe Newsletter