Felicitation of Farmers by Brahma Kumaris Umred

Umred ( Maharashtra ): “Farmers are working so as to become the food provider of the world. But not only as the food donors, but to show respect and gratitude towards the service of the farmer, who bears the burden of the entire economic system of the world, Felicitation of Farmers was done on behalf of Brahma Kumaris Rural Development Wing.

During the program, the presiding guest was Punjabrao Ambhore, Hon. Chairman Agricultural Produce Market Committee Umred; Dr. Narayan Lambat, Krishi Bhushan Award winning farmer Chikhalapar;  Krishnakant Mishra, Vartahar Lokmat Samachar Umred; C. D. Kolhe, Taluka Agriculture Officer, Umred;  Sahare, Agriculture Officer Panchayat Samiti Umred; BK Vijaybhai Maske, Village Development Officer Tarana, Mr. Nikhil Urkude and Mrs. Sonutai Kakade, Board of Farmer Director Umred etc. were present on the occasion.

BK Rekha center in-charge, Umred informed everyone about the undertakings organized by “Rural Development Wing”, in which eternal yogic farming, village adoption scheme, ideal village scheme, nature and friendship of human, drug addiction etc are part of. The program was conducted by BK Poornima and gratitude was done by BK Deepa.

  

News in Hindi:

राष्ट्रिय किसान सन्मान दिवसब्रम्हाकुमारिस उमरेड में मनाया गया 

ब्रम्हाकुमारिस आदर्श उपक्रम देशभर के हजारो किसान भाईयो  के प्रति कृतार्थ सन्मान कार्यक्रम संपन्न 

पावनधाम उमरेड (२३ दिसंबर २०२१) दुनिया का अन्नदाता बनकिसानभाई  काम कर रहा है |पर केवल अन्नदाता ही नहीं पर दुनिया  की पूरी आर्थिक व्यवस्था का भार खुद पर उठाने वाला किसान भाई के सेवा के प्रति सन्मान और कृतर्त भाव करने के लिए ब्रह्मः कुमारिस ग्रामविकास  प्रभाग की तरफ से राष्ट्रिय किसान सन्मान दिवस मनाया गया |

पावनधाम उमरेड ब्रह्मः कुमारिस के सेवाकेंद्र में  इस  निमितकिसान सन्मान कार्यक्रमका आयोजन किया गया | कार्यक्रम  की सुरुवात दिप प्रज्वलन तथा स्वागत नृत्य से हुयी  | ” किसानपुरे जग का अन्नदाता ही नहीं पर दुनिया के सर्वागीण प्रगति का अंग रहने वाले किसान  भाई बहन के कार्य व् उनके श्रम प्रति सन्मान और अभिवादन करने के दृष्टि से उनके सेवाकार्य का पूरा गौरव होने के उदेश सेराष्ट्रिय किसान दिवस”  पर अवसर को देख कर प्रजापिता ब्रह्मः कुमारिस ईश्वरीय विश्व विद्यालय उमरेड तथा सहयोगी  संस्था राजयोग एजुकेशन और रेसेरच फाउंडेशन केग्राम विकास प्रभागद्वारा  कार्यक्रम  का आयोजन हुआ |

इस कार्यक्रम के वक्त पीठासीन अतिथि श्री पंजाबराव आंभोरे , मा. सभापती कृषी उत्पन्न बाजार समिती उमरेड ,श्री डॉ. नारायण लांबट , कृषी भूषण पुरस्कार प्राप्त किसान चिखलापार, श्री . कृष्णकांत मिश्रा , वार्ताहर लोकमत समाचार उमरेड , श्री सी. डी .कोल्हे  , तालुका कृषी अधिकारी , उमरेड , श्री . सहारे , कृषी अधिकारी पंचायत समिती उमरेड ,बी के विजयभाई  मस्के , ग्रामविकास अधिकारी तारणा श्री निखिल उरकुडे श्रीमती सोनूताई काकडे , बोर्ड ऑफ फार्ममर डायरेक्टर उमरेड  आदि मान्यवर उपस्थित थे | इस उपलक्ष में उमरेड के स्थानिक तथा  विभिन्न स्थानों  के  किसान भाईबहनो  का  ईश्वरीय सौगात देकर सन्मान किया गया |

इस उपलक्ष पर किसान भाइयो के प्रतिनिधिक स्वरुप में किसान भाइयो ने और अतिथियों ने अपना मनोगत व्यक्त किया | इस पर बी के अशोक भाई ने कार्यक्रम का और ग्रामविकास प्रभाग का उदेश बताया |  ब्रह्मः कुमारिस की और से अन्नदाता किसान का सन्मान होना यह भाग्य का क्षण है ऐसी  भावना पीठासीन मन्यावरो ने व्यक्त की | इस कार्यक्रम की अध्यक्ष राजयोगिनी रेखा दीदी सेवाकेंद्र प्रभारी उमरेड नेग्राम विकास प्रभागकी तरफ से आयोजित उपक्रमों की जानकारी सभी को दी , इसमें शाश्वत योगिक खेती , ग्राम दत्तक योजना , आदर्श ग्राम योजना , निसर्ग और मानव की दोस्ती , व्यसनमुक्ति अदि के बारे में बताया |

कार्यक्रम का संचालन बी के पूर्णिमा दीदी ने किया और आभार बी के दीपा दीदी ने किया | कर्यक्रम के पश्चात् सभी को प्रसाद मिला  |  कार्यक्रम की सफलता के लिए बी के दादू भाई गोखले तथा सभी  भाई बहनो ने सहयोग दिया |

 

 

Subscribe Newsletter