“Felicitation Ceremony” of ‘Angels with Stethoscopes’

Ghatkopar, Mumbai ( Maharashtra ): On the occasion of National Doctor’s Day, Brahma Kumaris Yog Bhavan, Ghatkopar Sub-zone, Mumbai, organized a ‘Divine Luncheon’ followed by “Felicitation Ceremony” on 3 July 2022, in the honour of these ‘Angels with Stethoscopes’.

A VIHASA (Values in Healthcare – A Spiritual Approach) session was conducted during the event for the Doctors.

BK Dr. Rajeshwari Rao, Medical Officer at BARC Hospital, introduced VIHASA to the audience.  He emphasized how important it is for Doctors to practice spirituality to heal their soul to, in turn, heal patients, and the need to inculcate values at work.

BK Dr. Vasant Bhanushali, Family Physician, conducted an Ice Breaker activity in which participants were divided in groups of two, and each participant had to
introduce their partner and talk about each other’s favorite value.

This was followed by an Appreciation & Reflection Activity in which the participating Doctors had to quickly narrate a story of a “High Point in their Clinical Life.”
Some Narrations were truly inspiring and testimonials to selfless and glorious services of Doctors towards society.

BK Dr. Vijay Khatri, Asst. Professor – Chest Division at Seth G.S. Medical College (KEM Hospital), summarised the VIHASA session to the participants, and gave them
inspirations on what could be taken back home as experiences and ‘To Do Tasks’. He also conducted a relaxing guided meditation.
Rajyogini Brahma Kumari Dr. Nalini, Rajyogi Brahma Kumar Nikunj, Rajyogini Brahma Kumari Shaku, and Brahma Kumari Vishnu graced the occasion.

Rajyogi Brahma Kumar Nikunj in his inspirational talk referred to Doctors as an Incognito Salvation Army who defend our Health. He inspired the Doctors to merge Rajyoga in their daily routine so that they stay connected with the Supreme and that would help them to treat their patients better.

Rajyogini Brahma Kumari Dr. Nalini blessed the Medical fraternity for being so selfless, compassionate, and empathetic. She called the Doctors not only next to God, but a Mother who cares and nurtures. She said the good wishes earned by Doctors are like savings for a Lifetime!

Later the Doctors were individually felicitated with a Shawl, Shrifal, Certificate of Appreciation, Godly Gift, and Toli as a Token of Admiration.

Earlier on 1st July, on Doctor’s Day, groups of BKs visited Doctors in their Clinics / Hospitals and gave them greeting cards and sweets. The Doctors were overwhelmed with this sweet gesture from the Brahma Kumaris.

News in Hindi:
 

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज योग भवन, घाटकोपर सबज़ोन. मुंबई द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज योग भवन, घाटकोपर सबज़ोन. मुंबई द्वारा, 3 जुलाई ’22 को “अभिनंदन समारोह” का आयोजन किया गया |

इस अवसर पर VIHASA (Values in Healthcare – A Spiritual Approach) के अंतर्गत बी के डॉ. राजेश्वरी राव ने सभी को VIHASA का परिचय कराया और आत्मा को

सशक्त करने की जरूरत और आत्म-सशक्तिकरण के तरीके बताये और किस प्रकार सशक्त आत्मा मरीजों की और बेहतर तरीके से सेवा कर सकती है इस विषय पर सुनाया |

 

बी के डॉ. वसंत भानुशाली ने Ice Breaker एक्टिविटी करायी, जिसमे प्रतिभागियों को दो – दो के ग्रुप में डिवाइड किया और एक पार्टनर ने अपने दूसरे पार्टनर का परिचय दिया 
और अपने  पार्टनर का पसंदीदा एक गुण शेयर किया | इसके पश्चात Reflection एक्टिविटी में सभी चिकित्सकों को उनके मेडिकल प्रैक्टिस की जीवन का यादगार संस्मरण – इस विषय में सुनाना था | 
कई प्रेरणादाई real life घटनाएं डॉक्टर्स ने सुनाई, जिससे चिकित्सकों के प्रति और आदर भाव जागृत हुआ।

बी के डॉ. विजय खत्री ने अंत में VIHASA सेशन से प्राप्त शिक्षाएं और उनका आने वाले समय में किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है इसके विषय में सुनाया | उन्होंने relaxing मैडिटेशन भी कराया |
डॉक्टर्स अभिनंदन समारोह में राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी  डॉ. नलिनी दीदी जी, राजयोगी ब्रह्मकुमार निकुंज भाई, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकू दीदी जी और ब्रह्माकुमारी विष्णु बहन जी ने अपनी उपस्थिति देते

हुए सभी चिकत्सकों प्रति शुभकामनाएं प्रकट की |राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज भाई ने डॉक्टर्स की प्रशंसा करते हुए उन्हें गुप्त सेना का टाइटल दिया जो अपने मरीजों के स्वास्थ्य की रक्षा करते है | उन्होंने चिकत्सकों को राजयोग मैडिटेशन द्वारा परमात्मा

से जुड़े रहकर मरीजों की और बेहतर तरीके से सेवा करने की सभी को प्रेरणाएं दी |राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी  डॉ. नलिनी दीदी जी ने सभी डॉक्टर्स को दिल से दुआएं दी और बताया कि डॉक्टर्स न तो केवल भगवान् का दूसरा रूप होते है, मगर उनके मरीजों के लिए दूसरी माँ होते है

जो प्यार से देखभाल करे | आ. दीदी जी ने बताया की डॉक्टर्स जो दुआओं का खाता जमा करते है वह उनके  जीवन भर के लिए जैसे पूंजी जमा होती है |अभिनंदन समारोह में सभी चिकित्सकों का पट्टू शाल पहनाकर, श्रीफल, सर्टिफिकेट, ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद  – टोली देकर सम्मान किया गया |

इस समारोह में सभी डॉक्टर्स को ब्रह्मा भोजन भी कराया गया, जो सभी ने बहुत प्यार से स्वीकार किया |

अभिनंदन समारोह से पूर्व, 1 July को डॉक्टर्स डे के दिन संबंध – संपर्क के डॉक्टर्स को उनके हॉस्पिटल – क्लिनिक में जाकर ग्रीटिंग और टोली दी गयी | सभी डॉक्टर्स को  ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा

उनके सेवाओं की सराहना करने वाले इस कार्य से बहुत ख़ुशी हुई |

Subscribe Newsletter