“Farmer, you are great and country’s pride” Brahma Kumaris Honor Farmers

Gopalpura ( Madhya Pradesh ): On the occasion of 75 years of independence, Brahma Kumaris is celebrating Farmer’s Week on the theme “Farmer, you are great, and the country’s pride.”

On this occasion, Brahma Kumaris organized a program on Sunday at Shiv Smriti Bhawan, Gopalpura, in which the farmers were honored. On this occasion, the farmers took a pledge to do ‘yogic farming’.  Centre In-charge BK Jyoti shared about the ‘Benefits of Rajyoga’. BK Bhawna and BK Seema also shared the experiences of the ‘Effects of Rajyoga in our every day lives.’

At the end, Jhabua Centre In-charge BK Jayanti while giving blessings, said that today, human needs to empower the mind. It is necessary that just as the farmer prepares the land before sowing the seeds, then only positive results are obtained. In the same way, if every human being on the soil of his mind daily takes the seed of the best thoughts, that is, positive thoughts, then the mind will become calm and life will become like a fragrant garden. All participants took a pledge for a Positive life by lightning the lamp.

News in Hindi:

आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज् किसान तुम महान हो देश कि देश कि शान विषय पर ब्रह्माकुमारीज् किसान सप्ताह मना रहा है इस उपलक्ष्य पर रविवार ब्रह्माकुमारीज् के स्थानीय सेवाकेंद्र गोपालपुरा स्थित शिव स्मृति भवन में का आयोजन किया गया जिसमे किसान भाइयों को सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर किसानो ने यौगिक खेती करने का संकल्प लिया पेटलावद संचालिका ब्र.कु.जयोति बहन ने योग का प्रयोग विषय पर किसानों को जानकारी दी। ब्र.कु.भावना बहन ब्र.कु.सीमा बहन ने राजयोग का दैनिक जीवन पर क्या प्रभाव होता अपने अनुभव को सब के साथ बाटे अंत में झाबुआ सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु.जंयती दीदी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि आज मन को सशक्त बनाने कि आवश्यकता है जिस प्रकार किसान बीज बोने से पहले धरती भूमि को तैयार करता है फिर ही सकारात्मक फल कि प्राप्ति होती है। इसी तरह अगर हर मानव अपने मन रूपी धरनी पर प्रतिदिन श्रेष्ठ संकल्प रुपी बीज अर्थात सकारात्मक संकल्प करें तो मन सुमन और जीवन खुशबूदार बगिया कि तरह बन जाएगा । सभी ने दीप प्रज्वलित कर सकारात्मक जीवन का संकल्प लिया।

Subscribe Newsletter