‘Excellence in Administration through Spirituality’ : Administrators conference in Guwahati

Positivity is necessary in the formulation and implementation of policies

Guwahati (Assam ): Brahma Kumaris Guwahati Service Center and Administrator Service wing organized an Administrators Conference at Vishwa Shanti Bhavan on the topic Excellence in Administration through Spirituality.

Participating in the conference as the chief guest, Pawan Kumar Borthakur, Chief Secretary, Government of Assam, while expressing his views said that the decision taken in the administrative field has a great impact on the common man. Many are benefited by taking quick decisions with responsibility, following the rules and norms and taking decisions. Decisions taken with positivity can bring happiness in the lives of many administrators, self-respect and sense of world and family will bring transparency in administration. Taking decisions with a calm and steady mind can bring happiness to the maximum number of people in a short period of time.

BK Asha, Chairperson, Administrator Service wing, Rajyoga Education and Research Foundation of Brahma Kumaris, Delhi said at the conference that excellence in administration comes from having a spiritual outlook, we must first be our own rulers. Recognize the treasure of your own powers vested in your mind and take welfare and transparent decisions in the wider public interest, then you can make the life of the people in the society rich in peace and happiness, with clean and responsible administration, and by which you can also earn the blessings of the public. She said that by adopting self-respect and meditation in our life, the thinking of our soul becomes positive and strong. The mind remains calm with human values. People’s life becomes free from stress and disappointment, it becomes easy to live a happy life, the same feeling is of a true successful administrator.

In the program, Sitaram Meena IAS, former Secretary, Government of Uttar Pradesh, said that during his long administrative tenure, the practice of Rajyoga meditation leads to inner empowerment of oneself. With the power of thought we get a clear direction for making policies and ensuring their implementation in a transparent and sympathetic manner.

He said that policies should be formulated keeping in mind the interests of all the parties and whatever decisions are taken and the instructions received should be strictly followed. The practice of meditation brings strength to the mind and helps to work lightly and stress-free.

In the conference, BK Bindu from Sirsa, Haryana explained the method of Raja Yoga meditation and made it practical. Giving information about the services being provided by the Administrator’s Division, BK Harish, headquarter convenor of the Administrator’s Service Division, who came from Mount Abu, Rajasthan, said that this division organizes many programs, conferences, seminars, dialogues, trainings, campaigns etc, in different places of India.

BK Vidhatri, who came from Delhi Om Shanti Retreat Center, gave a detailed introduction of the organizing organization Brahmakumaris Ishwariya Vishwavidyalaya. He said that this institution is teaching spiritual knowledge and Sahaj Rajyoga to create public awareness and adopt values ​​in the lives of people, in their thoughts and behavior. At the beginning of the conference, sister Priyanka welcomed and the guests inaugurated the conference by lighting the lamp. BK Jonali, Seva Kendra Incharge of Brahmakumari Sanstha of Nalbari district expressed gratitude to all the guests.

BK Hussain from Om Shanti Retreat Center Delhi conducted the program beautifully and BK Moushumi warmly welcomed all the guests and other brothers and sisters present in the conference. About 300 administrative brothers and sisters took advantage of this conference.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुवाहाटी सेवा केंद्र तथा प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा विश्व शांति भवन में दिनांक: 24 दिसंबर, 2022 के दिन एक बहुत ही सुंदर प्रशासक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय रखा गया था Excellence in Administration through Spirituality – आध्यात्मिकता के द्वारा प्रशासन में उत्कृष्टता। 
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए असम सरकार के मुख्य सचिव पवन कुमार बोरथाकुर ने अपने विचार बताते हुए कहा कि, प्रशासकीय क्षेत्र में लिए गए निर्णय का आमजन पर बहुत असर होता है। जिम्मेवारी के साथ त्वरित निर्णय लिए जाने से, नियमों एवं मर्यादाओं का पालन करते हुए निर्णय लेने से बहुतों का हित होता हैं। सकारात्मकता से लिए गए निर्णय उसे प्रशासक बहुतों के जीवन में खुशहाली ला सकता है आत्म सम्मान और विश्व एवं परिवार की भावना से प्रशासन में पारदर्शिता आएगी। शांत और स्थिर मन से निर्णय लेने से अधिकतम लोगों के जीवन में समय सीमा में खुशहाली ला सकते हैं।
सम्मेलन में ब्रह्माकुमारीज के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के प्रशासक सेवा प्रभाग की अध्यक्षा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी, दिल्ली ने कहा कि आध्यात्मिक दृष्टिकोण रखने से प्रशासन में उत्कृष्टता आती है हम पहले स्व के शासक बने। अपने मन में निहित खुद की शक्तियों के खजाने को पहचाने और व्यापक जनहित में कल्याणकारी और पारदर्शी निर्णय ले तो समाज में लोगों का जीवन, शांति और खुशी से संपन्न बना सकते हैं इससे स्वच्छ और उत्तरदाई प्रशासन के साथ, जनता की दुआएं भी अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आत्म सम्मान और मेडिटेशन को अपने जीवन में अपनाने से हमारी आत्मा की सोच सकारात्मक और मजबूत बन जाती है। मानवीय मूल्यों से मन शांत रहता है। लोगों के जीवन से तनाव निराशा मुक्त हो खुशहाल जीवन जीना आसान बन जाता है वही भावना एक सच्चे सफल प्रशासक की होती है
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सचिव सीताराम मीणा आईएएस ने कहा कि, अपने लंबे प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से स्वयं का आंतरिक सशक्तिकरण होता है। मन की सोच, विचार की शक्ति व्यापक होती है। पारदर्शी व सहानुभूति पूर्वक हमें नीतियां बनाने व उनका अमल सुनिश्चित करने की स्पष्ट दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखते हुए नीतियों का निर्माण किया जाना चाहिए और जो भी निर्णय लेकर निर्देश प्राप्त हो उसका परिपालन दृढ़ता से किया जाना चाहिए मेडिटेशन का अभ्यास मन में मजबूती लाता है तथा हल्का व तनाव रहित होकर कर्म करने का सामर्थ्य देता है।
सम्मेलन में सिरसा हरियाणा से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रम्हाकुमारी बिंदु दीदी ने राजयोग मेडिटेशन की विधि बताते हुए इसका क्रियात्मक अभ्यास करवाया। माउंट आबू राजस्थान से आये प्रशासक सेवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक ब्रह्मा कुमार हरीश भाई ने प्रशासक प्रभाग के द्वारा हो रही सेवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रभाग भारत के विभिन्न स्थानों में अनेक कार्यक्रम सम्मेलन, संगोष्ठी, डायलॉग, ट्रैनिंग, अभियान आदि का आयोजन करता रहता है। माउंट आबू मुख्यालय में भी प्रति वर्ष देशभर के प्रशासकों के लिए सम्मेलन आयोजित करते हैं।
दिल्ली ओम शांति रिट्रीट सेंटर से आई ब्रम्हाकुमारी विधात्री बहन ने आयोजक संस्था ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय का विस्तार से परिचय दिया। उन्होंने कहा कि यह संस्था लोगों के जीवन में आचार विचार और व्यवहारों में मूल्यों के प्रति जनजागृति लाने तथा अपनाने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान और सहज राजयोग की शिक्षा दे रही है। सम्मेलन के प्रारंभ में कुमारी प्रियंका ने स्वागत किया तथा अतिथियों के ने दीप प्रज्वलन कर के सम्मेलन का शुभारंभ किया। नलबाड़ी जिले के ब्रह्माकुमारी संस्था के सेवाकेंद्र इंचार्ज ब्रम्हाकुमारी जोनाली बहन ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। ओम शांति रिट्रीट सेंटर दिल्ली से पधारे ब्रम्हाकुमारी हुसैन बहन ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया और ब्रम्हाकुमारी मौसमी बहन ने सम्मेलन में पधारे सभी मेहमानों तथा अन्य भाई बहनों का बहुत दिल से स्वागत किया। इस सम्मेलन का करीब 300 प्रशासक भाई बहनों ने लाभ लिया।

Subscribe Newsletter