‘Everyone should learn Rajayoga’ : Awareness Program On World Heart Day

Mandala ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Mandala held a program at ‘Vishwa Shanti Bhawan’ on the occasion of World Heart Day. BK Mamta, Incharge of Mandala service center,  BK Omlata from Padav Ward center, Dr. Prahlad Chhatri, Dr. Harsh Karmahe, Dr. Mayank Prajapati, along with members of the local Brahma Kumaris fraternity were present.

BK Omlata said that on the spiritual path, three things are important for heart health.  Do not hold onto useless thoughts,  negative feelings and things that we do not like.

Dr. Mayank Prajapati shared tips on how to avoid high blood pressure and high cholesterol levels. People should stay away from alcohol and drug addiction.  Everyone should learn Rajayoga.

Dr. Prahlad Chhatri said that in addition to getting treatment for heart disease,  we should add Rajayoga Meditation to the treatment protocol.  He appreciated the work done by the Brahma Kumaris.

Dr. Harsh Karmahe said that if we are healthy internally,  external well being is not an issue. We need to improve our lifestyle to remain healthy. Brahma Kumaris are making appreciable efforts to create mass awareness.

BK Mamta said that if we are connected to God, we can overcome any obstacle.  On World Heart Day,  we should pledge to exercise,  eat pure food and transform our lives with Rajayoga Meditation.

News in Hindi:

मण्डला: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मण्डला के द्वारा विश्व ह्रदय दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बस स्टैंड के पीछे स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र “विश्व शांति भवन”में किया गया।
इस कार्यक्रम में मंडला सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी पड़ाव वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी, भ्राता डॉ.प्रहलाद छत्री जी, भ्राता डॉ.हर्ष कर्महे जी, भ्राता डॉ. मयंक प्रजापति जी एवं ब्रह्माकुमार भाई बहनें उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी ने बताया कि आध्यात्मिक तरीके दिल को साफ रखने के लिए 3 बातें बताई पहली व्यर्थ की बातें दिल में नहीं रखनी चाहिए, दूसरी जो बातें हमें ठेस पहुंचाए ऐसी बातें दिल में नही बिठाना चाहिए, तीसरी बात जो हमें पसंद नही उसे दिल से नही लगाना चाहिए।
डॉ. मयंक प्रजापति जी ने विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल से बचने के लिए विभिन्न जानकारी प्रदान की। साथ ही कहा कि सभी को शराब व नशे से दूर रहना चाहिए।  सभी को राजयोग का अभ्यास करते रहना चाहिए।
डॉ. प्रहलाद छत्री जी ने कहा कि इलाज तो हम अभी करवाते ही हैं लेकिन उसके साथ साथ हमें राजयोग व मेडिटेशन भी करना चाहिए। साथ ही ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के द्वारा किये जा रहे कार्यों की बहुत सराहना की।
डॉ. हर्ष कर्महे जी ने बताया कि जब आत्मा,इंद्रियां,  मन स्वस्थ तो हमारा शरीर भी स्वस्थ  रहता है। उन्होंने बताया कि हम अपने खानपान और जीवन शैली को सुधारेंगे तो हम हमेशा स्वस्थ रहेंगे। साथ में प्राणायाम व व्यायाम भी करना चाहिए।और ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा किये गए इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत अच्छे प्रयत्न कर रही है।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी ने विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में बताया कि प्रभु के संग में चलते रहने से हर बीमारी , हर समस्या व परेशानी को पार कर सकते हैं। साथ ही कहा कि विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में सभी प्रतिज्ञा लें कि हम अपने जीवन में व्यायाम, सात्विक आहार को अपनाएंगे। जिससे हमारी निरोगी काया रहे। और अपने जीवन में राजयोग अपनाकर अपने जीवन को  परिवर्तन करेंगे।

इस कार्यक्रम में मौजूद सभी भाई बहनों ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की।इसके बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

Subscribe Newsletter