‘Establishment of Golden India’ campaign inaugurated at Gorakhpur University

Gorakhpur ( Uttar Pradesh ):   A five-day campagin on ‘Establishment of Golden India’ (Swarnim Bharat Nirman Abhiyan) started in Gorakhpur by the Social service wing of the Brahma Kumaris. The program was inaugurated at Diksha Bhawan of Gorakhpur University.
In the program, Professor Dr EV Swaminathan from Mumbai motivated the professors and students present with his inspirational speech.  He said that if our mind is calm, stable and happy then one can become healthy and prosperous. One needs to learn exercises of mind for mental health.
Nepal’s Co-director BK Kamala said that only positive and better thinking towards ourselves can change the direction and condition of our life.
 BK Virendra  from Mount Abu, gave information about the wide activities of the social service wing of the organization and the positive changes seen from it in the society.
Student Welfare Professor Ajay Singh inspired the students to move ahead by setting goals for success. He said that by accepting the challenges and problems and moving forward, one will be able to achieve the goal.
In the beginning of the program, BK Parul welcomed the guests and BK Manoj, BK Durga, BK Lakshmi from Nepal welcomed the guests with a wreath.
People were overwhelmed to see the beautiful welcome dance of Priyanshu and the patriotic performance of the children of Yamini Dance Group.  The program was conducted by BK Ankita,  and vote of thanks was given by BK Vipin.
BK Prakash, BK Mahavir, BK Shashank Shekhar Singh, BK Suraj, Karan Bhai, Somnath Bhai, BK Bela, BK Bahadur along with many professors and students of the university were present in this program.
News in Hindi:
स्वर्णिम भारत निर्माण अभियान का आगाज़  गोरखपुर विश्वविद्यालय में ब्रह्माकुमारीज् का भव्य आयोजन
गोरखपुर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संस्था के समाज सेवा प्रभाग द्वारा गोरखपुर में पांच दिवसीय स्वर्णिम भारत निर्माण अभियान का आगाज़  किया गया । पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया ।
सरस्वती वंदना एवं माल्यार्पण के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में मुंबई से पधारे सुविख्यात मोटिवेशनल ट्रेनर प्रोफेसर डॉक्टर ई वी स्वामीनाथन ने सभागार में उपस्थित प्रोफेसर एवं छात्र छात्राओं को अपने प्रेरणादाई उद्बोधन से लाभान्वित किया । उन्होंने कहा कि यदि हमारा मन शांत स्थिर और प्रसन्न है तो हम स्वस्थ एवं संपन्न बन सकते हैं और यह दुनिया हमारे लिए बेहतर । हमें जरूरत है शारीरिक व्यायाम की तरह मानसिक स्वास्थ्य के लिए मानसिक व्यायाम सीखने की । हम अपने मन को मित्र बना दें, दोस्त बना दें, अपने मन की भाषा को समझ कर मन से बात करें तो वह हमारी बात को समझेगा और वही संकल्प करेगा जो हमारे लिए लिए बेहतर होगा ।
उन्होंने जीवन को खुशनुमा और सफल बनाने के लिए सकारात्मक चिंतन की विधि को सीखने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि  परमात्मा प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन हमें जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण प्रदान करता है। कार्यक्रम के आरंभ में विश्व की सर्वोच्च युद्ध भूमि में देश के वीर जवानों के साथ बिताए यादगार पलों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें सफलता प्राप्त करने के लिए अनेक चुनौतियों एवं  समस्याओं का सही समाधान ढूंढ आगे बढ़ना होगा।
ब्रह्मा कुमारीज नेपाल की सह निर्देशक ब्रह्माकुमारी कमला दीदी  ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा अच्छा सोच ही हमें अच्छा कर्म करने के लिए प्रेरित करता है। स्वयं के प्रति सकारात्मक एवं बेहतर सोच ही हमारे जीवन की दिशा और दशा बदल सकती है।
अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से आए हुए बी के वीरेंद्र भाई जी ने संस्था के समाज सेवा प्रभाग की व्यापक गतिविधियां एवं उससे समाज में आ रहे सकारात्मक परिवर्तन के ऊपर प्रकाश डालते हुए गोरखपुर में होने जा रहे पांच दिवसीय अभियान की जानकारी दी।
कुलपति प्रो राजेश सिंह की ओर से कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय सिंह ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा चुनौतियां एवं समस्याओं  को  स्वीकार कर आगे बढ़ने से ही लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम के आरंभ में गोरखपुर शाहपुर शाखा प्रभारी एवं अभियान की संयोजक बी के पारुल दीदी ने अतिथियों का शब्द पुष्प से स्वागत किया ।बी के मनोज दीदी, दुर्गा बहन, नेपाल की लक्ष्मी बहन आदि ने अतिथियों को पुष्पमाला तिलक प्रदान कर स्वागत किया । कुमारी प्रियांशु के सुंदर स्वागत नृत्य एवं यामिनी डांस ग्रुप के बच्चों के देशभक्ति की प्रस्तुति देख लोग भाव विभोर हुए। कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारीज अजमेर समाज सेवा प्रभाग की संयोजिका बी के अंकिता दीदी ने तो धन्यवाद ज्ञापन ब्रह्माकुमारीज पूर्वी उत्तर प्रदेश के मीडिया एवं पी आर प्रभारी बीके विपिन ने किया ।
उक्त अवसर पर संस्था के मुख्यालय से आए हुए बीके प्रकाश भाई बीके महावीर भाई स्थानीय बीके शशांक शेखर सिंह,  भाई, सूरज भाई, करन भाई, सोमनाथ भाई, बीके बेला दीदी, बहादुर भाई के साथ विश्वविद्यालय के अनेक प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
https://youtu.be/0wSgzWPl81M

Subscribe Newsletter