Environmental Protection Awareness Seminar In Pathankot

Pathankot ( Punjab ): ‘World Environment Day’ was celebrated by Brahma Kumaris Vishnu Nagar Lamini under ‘Kalpataru Yojana’. Pathankot District Coordinator BK Pratap said that Brahma Kumaris organization have set a target of planting 40 lakh saplings in 75 days in 5000 service centers all over India. As part of the series, a plantation program was organized in the under-construction complex of Tapovan under the chairmanship of district in-charge BK Satya.

On this occasion, Mr Pratap said that environment has to be saved to save humanity. BK Satya planted saplings and said that environmental protection is possible only by protecting water, land, forests and animals. 22 of the world’s 30 most polluted cities are from our country. This is a matter of contemplation.

In this series, an environmental protection awareness seminar was also organized. In which child poetess Vanya Sharma recited a poem called “Prakriti ki Pukar”( Call of nature ) to everyone and made all participants take a pledge for environmental protection.

Om Prakash Sharma, Joginder Pal, Tarsem Lal, Joginder Kumar, Balwant Rai, Badrinath, Kashmir Kaur, Neelam Thapa, Jyoti Kaur, BK Gitanjali, BK Jyoti etc. were present on this occasion.

News in Hindi:

पठानकोट : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तपोवन विष्णु नगर लमीनी में आज विश्व पर्यावरण दिवस कल्पतरु योजना के अंतर्गत मनाया गया l पठानकोट जिले के संयोजक राजयोगी प्रताप जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था के 5 हज़ार सेवाकेंद्र सारे भारतवर्ष में 40 लाख पौधे 75 दिनों में लगाने का लक्ष्य रखा है l उसी श्रृंखला की कडी में तपोवन के निर्माणाधीन कंपलेक्स में जिला प्रभारी राजयोगिनी सत्या जी की अध्यक्षता में पोधारोपन कार्यक्रम आयोजित किया गयाl

इस अवसर पर प्रताप जी ने कहा मानवता को बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना होगा l हमारा शरीर पृथ्वी, जल, वायु, आकाश और अग्नि इन पांच तत्वों से मिलकर बना है l हम प्रकृति को दूषित करके अपने ही शरीर को खराब कर रहे हैं l जहां भी जगह मिले वहां पेड़ लगाकर प्रकृति से जुड़े l प्रकृति से हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है l

सत्या जी ने कहा जल, जमीन, जंगलों और जानवरों की सुरक्षा से ही पर्यावरण संरक्षण संभव है l विश्व के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में से 22 हमारे देश के हैं l
यह चिंतन का विषय है l सत्या जी ने पौधे लगाकर कल्पतरु योजना का शुभारंभ किया l

इसी श्रृंखला में पर्यावरण संरक्षण जागृति सेमिनार का भी आयोजन किया गया l जिसमें बाल कवियित्री वन्या शर्मा ने सभी को “प्रकृति की पुकार” नामक कविता सुनाई एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी भाई बहनों को प्रतिज्ञा भी करवाई l केंद्र संचालिका बी के सत्या जी ने बच्ची को सम्मानित कर उमंग उत्साह बढ़ाया एवं प्रकृति का महत्व बताते हुए, सभा से पौधे लगाकर उनकी पालना करने की अपील की l

इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा, जोगिंदर पाल, तरसेम लाल, जोगिंदर कुमार ,बलवंत राय ,बद्रीनाथ, कश्मीर कौर, नीलम थापा, ज्योति कौर, बीके गीतांजलि, बी के ज्योति आदि लोग उपस्थित थे l

 

Subscribe Newsletter