Environmental protection awareness rally from Maharaj Bade

Lashkar, Gwalior ( Madhya Pradesh ) : Environment Protection Alert Campaign Committee on Maharaj Bade, Government Gorkhi School, Government School Janakganj, Government Gajraraja School, Doon Public School, Aryan Pavlik School, Portal Convent School and others under the joint auspices of Brahma Kumaris and Municipal Corporation Gwalior held a huge public awareness rally for environmental protection.

The program started with a public meeting at Maharaj Bade in which Municipal Corporation Gwalior Commissioner Kishore Kanyal, Additional Commissioner Amar Satya Gupta,Deepak Sacheti from Sanrakshak Sachetak Samiti, senior social worker and environmentalist Girraj Dani, Dr. Surendra Pradhan, Anuj Maheshwari, Sudhir Bhadoria, Sanjay  Aggarwal, Deepika Jain, Dr. Mayank Srivastava, Geeta Pandey, Rituraj Sharma, BK Adarsh, BK Prahlad, BK Dr. Gurcharan Singh were present.

Describing the purpose of the program, Deepak Sacheti called upon everyone to stop using single-use plastic and use cloth bags, while the municipal commissioner appealed  everyone to protect the environment and make their city clean. He appealed to the Brahma Kumaris that together they all should contribute in making the city of Gwalior the cleanest and most beautiful city.

Around 1200 people including Paryavaran Samiti, Brahma Kumaris  and school children participated in the rally. The foot rally was inaugurated by Kishore Kanyal by showing the green flag. During the entire rally everyone gave the message of using cloth bags while raising slogans of polythene free city.

Many people including Anju Bhadoria, Sanjay Dhawan, Rajesh Gupta, Sanjay Agarwal, Mohan Jain, Rajkumar Garg, Gagan Garg, Pradeep Ajnakar, Ajay Narvariya, Rajesh Sharma, Ramesh Jatav Shejwar, including 400 people and 800 school children were present in the program.

News In Hindi:

लश्कर ग्वालियर : आज महाराज बाड़े पर पर्यावरण सरंक्षण सचेतक अभियान समिति, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं नगर निगम ग्वालियर के सयुंक्त तत्वाधान में शासकीय गोरखी स्कूल, शासकीय स्कूल जनकगंज, शासकीय गजराराजा स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, आर्यन पव्लिक स्कूल, पोर्टल कान्वेंट स्कूल एवं अन्य स्कूल के सहयोग से पर्यावरण सरंक्षण के लिए विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन हुआ |

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराज बाड़े पर एक जनसभा से शुरू हुआ जिसमे मुख्य रूप से नगर निगम ग्वालियर आयुक्त श्री किशोर कन्याल, अपर आयुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता सरंक्षक सचेतक समिति से श्री दीपक सचेती, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पर्यावरणविद् गिर्राज दानी, डॉ. सुरेन्द्र प्रधान, श्री अनुज माहेश्वरी, श्री सुधीर भदौरिया, संजय अग्रवाल,  दीपिका जैन डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव गीता पांडे ऋतुराज शर्मा ब्रह्माकुमारीज संस्थान से ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी, बी. के. प्रहलाद भाई, बी.के. डॉ. गुरचरण सिंह उपस्थित थे |

कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए दीपक सचेती ने सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने एवं कपड़े का थैला उपयोग करने का आह्वान किया तो वही नगर निगम आयुक्त ने सभी से पर्यावरण संरक्षण और अपने शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की साथ ही उपस्थित बच्चों एवं ब्रह्माकुमारी को आवाहन किया कि वह सब मिलकर ग्वालियर महानगर का सबसे स्वच्छ एवं सुंदर नगर बनाने में अपना योगदान दें ब्रह्माकुमार प्रह्लाद ने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प कराया एवं कपड़े का थैला उपयोग करने का संकल्प कराया |

कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने अपने घरों से कपड़े का थैला लाकर इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर यह संदेश दिया कि अब कपड़े के थैले का जमाना वापस आ गया है पॉलिथीन को तत्काल प्रभाव से प्रयोग मुक्त करें

पर्यावरण समिति, ब्रह्माकुमारीज  संस्थान एवं स्कूल बच्चों सहित लगभग 1200 लोगो रैली में शामिल हुए| पैदल रैली का शुभारम्भ नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने हरी झंडी दिखाकर किया | यह पैदल रैली महाराजा बाड़े से प्रारंभ होकर, सराफा बाजार, नागदेवता मंदिर वाली गली, दौलतगंज होते हुए महाराज बाड़े पर संपन्न हुई |

पूरे रैली के दौरान सभी ने पॉलीथिन मुक्त शहर के नारे लगाते हुए कपडे का थैला उपयोग करने का संदेश दिया तो वहीं भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारे भी लगाए गए |

नागरिकों के द्वारा सराफ एवं दौलतगंज में पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज के 400 लोगों एवं स्कूल के 800 बच्चों सहित श्रीमती अंजू भदौरिया, संजय धवन  राजेश गुप्ता, संजय अग्रवाल, मोहन जैन, राजकुमार गर्ग, गगन गर्ग, प्रदीप लक्षणे, , अजय नरवरिया, राजेश शर्मा रमेश जाटव शेजवार, सहित अनेकानेक लोग उपस्थित थे |

Subscribe Newsletter