Empowering youth with moral education and positive thinking : Washim

Washim ( Maharashtra ) : BK Bhagwan, from Brahma Kumaris Headquarters in his speech expressed that sense of dedication is required for serving the society and  compassion, motherhood and attitude of service are required while serving the patients.

He said that while serving the society one has to be honest and one should not leave the sense of humanity by being greedy. We receive blessings through service. Blessings are the real property. Along with nursing training, sense of brotherhood, compassion, motherhood, patience – divine qualities should be acquired. In present situation, along with physical education students should have moral education as well. BK Bhagwan was having a conversation with students of Mother Teresa College of Nursing on the topic Empowering youth with moral education and positive thinking. He further said that the physical education will only give employment, but students may not be able to face the challenges coming from family, society and work place.

Youth think that they can earn money by having education and being doctor, engineer will have comforts and loyalties in their life but when they won’t succeed in doing so, their mind will become unsatisfactory, they loose their mental balance, and the achievements through education become meaningless to them. Youth will get a new direction through moral education. physical education may bring physical development but moral education will bring all round development among them. Moral education is creating our personality which in turn, in future will build up introspection and self confidence to face difficult situations.

Director Pooja Gorule expressed that moral education will empower the students. Principal Poonam Rajput told that there is a darkness in life without morality. Due to lack of morality, ignorance, social conflicts, addictions, and adultery is there in society. Society is getting degraded day by day.

BK Parvati explained that human beings are respected on the basis of moral values. Unless we follow spirituality, the moral values will not come in our life. Due to absence of moral education indiscipline, crimes, anger, conflicts are increasing in the world.

In this program, BK Suresh, BK Bhavna, Nursing tutor Sneha Manohar, Khushboo gulane and staff were present. The program was inaugurated by lightening the lamp and welcome. In the end, BK Bhagwan conducted Rajyoga meditation to increase the concentration of the mind.

News In Hindi:

वासिम (महाराष्ट्र) : समाज की सेवा करने के लिए समर्पित भाव चाहिए पेशेंट की सेवा करने हेतु दया भाव , मात्रत्व भाव ,सेवा भाव से उनकी सेवा करनी है उन्होंने बताया की हमे इमानदार बन समाज की सेवा करनी है धन के लालच में आकर अपने मानवता को नही छोडना है | सच्ची सेवा से हमे दुवाये मिलती है दुवाये ही हमारी सच्ची सम्पति है |इस नर्सिंग ट्रेनिंग के सथा ईमानदारी भाईचारा दया करुणा मातृत्व भाव सहनशीलता आदि सद्गुणों को भी सीखकर जाना है | इसलिए वर्तमान के समय प्रमाण भौतिक शिक्षा के साथ साथ बच्चो को नैतिक शिक्षा की भी आवश्यकता है । उक्त उदगार माउंट आबू राजस्थान से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहे| वे मदर टेरेसा कालेज ऑफ नर्सिंग में नैतिक शिक्षा और सकारत्मक चिंतन से सशक्त युवा विषय संबोधन करते हुए बोल रहे थे |

भगवान भाई ने कहा कि भौतिक शिक्षा से हम रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन परिवार, समाज, कार्यस्थल में परेशानी या चुनौती का मुकाबला नहीं कर सकते है | युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करके डॉक्टर, इंजीनियर बनकर धनोपार्जन कर सुख-सुविधा युक्त जीवन निर्वाह करना चाहते हैं, परंतु जब उनका उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पाता तो उनका मन असंतुष्ट हो उठता है और मानसिक संतुलन गड़बड़ा जाता है। शिक्षा से प्राप्त उपलब्धियां उन्हें निर्थक प्रतीत होती हैं।

उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा से युवाओं को मिलेगी दिशा मिल सकती है | भौतिक शिक्षा से भौतिकता का विकास होगा और नैतिक शिक्षा से सर्वागिंण विकास होगा | नैतिक शिक्षा से ही हम अपने व्यक्तित्व का निर्माण करते है जो आगे चलकर कठिन परिस्थितियों का सामना करने का आत्मविवेक व आत्मबल प्रदान करता है ।

डायरेक्टर पूजा गोरुले जी ने भी अपना उद्बोधन देते हुए कहा की नैतिक शिक्षा से ही छात्र-छात्राओं में सशक्तिकरण आ सकता है।

प्रिंसिपल पूनम राजपूत जी ने कहा कि नैतिकता के बिना जीवन अंधकार में हैं। नैतिक मूल्यों की कमी के कारण अज्ञानता, सामाजिक, कुरीतियां व्यसन, नशा, व्यभिचार आदि के कारण समाज पतन की ओर जाता है |

स्थानीय ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र राजयोग शिक्षिका बी के पार्वती बहन जी ने कहा कि नैतिक गुणों के बल पर ही मनुष्य वंदनीय बनता है। सारी दुनिया में नैतिकता अर्थात सच्चरित्रता के बल पर ही धन-दौलत, सुख और वैभव की नींव खड़ी है। उन्होंने कहा की जब तक जीवन में आध्यात्मिकता नही है तब तक जीवन में नैतिकता नही आती है |उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा के अभाव के कारण ही आज जगत में अनुशासनहीनता, अपराध ,नशा-व्यसन, क्रोध,झगड़े आपसी मन मुटाव बढ़ता जा रहा है।

कार्यक्रम में बी के सुरेश भाई बी के भावना कुमारी , नर्सिंग ट्यूटर स्नेहा मनोहर , खुशबु गुलाने और सभी स्टाफ भी उपस्थित था |कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन से और स्वागत से किया गया l अंत में बी के भगवान भाई जी ने मन की एकाग्रता बढाने हेतु राजयोग मेंडिटेशन भी कराया l

 

Subscribe Newsletter