Empowering farmers and prosperous farming through transformation of sanskars

Rajgarh ( Madhya Pradesh ): Farmers’ seminar was organized by Brahma Kumaris Rajgarh, as part of Amrit Mahotsav in village Kherkhedi. The theme of which was ‘Empowering farmers and prosperous farming through the transformation of sanskars‘. The program was inaugurated by lighting of the lamp by Brahma Kumaris Rajgarh Center In-charge BK Madhu, Beawar Center In-charge BK Lakshmi, Sarangpur center In-charge Vijayalakshmi, Jeerapur center In-charge BK Namrata, senior member of the organization Arvind Saxena, Former village Head and Patel Baluram, District member Shankar Lal, Deputy Head Jugal Luvanshi .

Addressing the villagers on this occasion, BK Madhu while emphasizing on yogic farming said that we have to give positive, powerful vibrations to trees, plants and crops by staying in the remembrance of God. Along with this, they were also made aware of the true introduction of the soul and the Supreme Soul.

BK Vijayalakshmi, while giving her views on the topic of farmers empowerment by change of culture, said that by performing one action again and again, our habits are formed. Good habits are created by the tendency of good thoughts, and bad habits are created by the repetition of bad thoughts.

Beawar Center in-charge BK Lakshmi talked about using the power of knowledge and yoga in agriculture. At the same time, Arvind Saxena also talked about changing the culture by giving the message of divine descent to the farmers.

Rameshwar Dangi, Supervisor of Electricity Board presented a short play. Villagers together welcomed all the Brahma Kumaris sisters with drums and DJs. Brahma Kumar Jugal and his parents honored the BK sisters and guests by tilak, flowers, shawls and turbans. By waving God Shiva flag, a pledge was made to renounce vices.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजगढ़ के द्वारा ग्राम खेरखेड़ी में अमृत महोत्सव के अंतर्गत किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका विषय संस्कार परिवर्तन द्वारा सशक्त किसान और समृद्धि खेती रखा गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रह्माकुमारीज की राजगढ़ जिला प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु ,ब्यावरा सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी, सारंगपुर सेवाकेंद्र प्रभारी विजयलक्ष्मी, जीरापुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी नम्रता , संस्था के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सक्सैना जी , ग्राम के पूर्व सरपंच एवं पटेल बालूराम जी, जनपद सदस्य शंकर लाल जी, उपसरपंच जुगल लववंशी जी ने दीप प्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए ब्रम्हाकुमारी मधु ने योगिक खेती पर जोर डालते हुए कहा कि हमें पेड़ ,पौधे व फसलों को परमात्मा की याद में रहकर सकारात्मक ,शक्तिशाली तरंगे देनी है। साथ ही साथ आत्मा और परमात्मा के सत्य परिचय से भी अवगत कराया । ब्रम्हाकुमारी विजयलक्ष्मी ने संस्कार परिवर्तन से सशक्त किसान विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि एक कर्म बार-बार करने से हमारे संस्कार बनते हैं। अच्छे विचारों की प्रवृत्ति से अच्छे संस्कार , बुरे विचारों की पुनरावृत्ति से बुरे संस्कारों का निर्माण होता है। ब्यावरा सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी ने खेती में ज्ञान योग का बल प्रयोग करने की बात कही। वहीं अरविंद सक्सेना जी ने भी किसानों को परमात्मा उवतरण का संदेश देकर संस्कार परिवर्तन की बात कही ।इसी बीच विद्युत मंडल के सुपरवाइजर रामेश्वर दांगी ने लघु नाटिका प्रस्तुत की । ग्राम वासियों ने मिलकर सभी ब्रम्हाकुमारी बहनों का ढोल व डीजे के द्वारा स्वागत किया। ब्रह्माकुमार जुगल एवं उनके माता-पिता ने बहनों अतिथियों का तिलक,पुष्प, अंग वस्त्र व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया । वही शिव ध्वज लहरा कर बुराइयों को त्यागने की प्रतिज्ञा कराई गई ।

Subscribe Newsletter