Emotional Healing and Stress Management Program in Jaipur

Jaipur ( Rajasthan ): B.Tech, B.P.Ed, Polytechnic, B.Ed and about 500 students and 50 staff members from Girls College were present in the program organized on the topic ‘Emotional Healing and Stress Management’ with skilled motivational speaker, corporate trainer, life coach and counselor from Mumbai, Professor E.V Girish.

In his special speech at Shri Bhavani Niketan Engineering College, Professor Girish told that today due to parental pressure, children are not able to reveal their hidden abilities. He said that parents should voluntarily give freedom to their children to improve their lives on subjects according to their ability, instead of making them emotionally unhealthy by putting more pressure on them.

Nagendra Singh Rathore – Vice President Bhavani Niketan Management Committee, Rajendra Singh Shekhawat – Joint Secretary, Jalim Singh Shekhawat – Member Management Committee,  VS Sisodia- Principal Engineering College, Madam Mukesh Kanwar – Professor Psychology and Counselor, Dr. Meena Rathore – Principal Girls College  were present in this program.

Brahma Kumaris from Peace Palace: BK Hemlata, BK Meena, BK kavita , BK Dr. Ramgopal. Advocate Sitaram Bhatti were also present.

Madam Mukesh Kanwar said that such lectures are the call of the hour for students, staff and parents, in such a situation one need to be emotionally healed.

BK Hemlata Introducing BK Girish, said that Professor Girish has taught motivational training, emotional healing, stress management subjects in IIT, TCS, Tata Motors, IIM and many universities and colleges.

In the end, BK Kavita helped the audience experience the power of silence by guided meditation.

News In Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय , पीस पैलेस ,श्रीनिवास नगर जयपुर सेवाकेन्द्र के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बहुत ही कुशल मोटिवेशनल वक्ता, कॉर्पोरेट ट्रेनर, लाइफ कोच एवं काउंसलर मुंबई के प्रोफेसर ई.वी. गिरीश भाई जी के द्वारा इमोशनल हीलिंग एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

श्री भवानी निकेतन इंजीनियरिंग कॉलेज में अपने विशेष वक्तव्य में  ब्र.कु. प्रोफेसर गिरीश भाई ने बताया कि आज माता-पिता के दबाव के कारण बच्चे अपने छुपी हुई योग्यताओं को उजागर नहीं कर पाते ।
उन्होंने ने कहा कि माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को स्वेच्छा से अपनी योग्यता अनुसार विषयों पर अपने जीवन में निखार लाने की छूट दें, न कि उन पर अधिक दबाव डालकर उन्हें इमोशनली अस्वस्थ बनाएं ।
उन्होंने बच्चों को भी अनेक उदाहरण देकर तनावमुक्त रहने और निडर होकर अपनी बात माता पिता के साथ सांझा करने की प्रेरणा दी ।
यह प्रोग्राम 11:00 से 1:00 बजे तक ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस द्वारा श्री भवानी निकेतन इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉल में रखा गया। इस प्रोग्राम में निम्न विशेष व्यक्ति मौजूद रहे।

1) भ्राता नागेंद्र सिंह राठौड़ -वाइस प्रेजीडेंट भवानी निकेतन मैनेजमेंट कमेटी।
2) भ्राता राजेंद्र सिंह शेखावत -जॉइंट सेक्रेटरी।
3) भ्राता जालिम सिंह शेखावत – मेंबर मैनेजमेंट कमेटी ।
4) भ्राता वी.एस सिसोदिया- प्रिंसिपल इंजीनियरिंग कॉलेज।
5) मैडम मुकेश कंवर –  प्रोफेसर मनोविज्ञान एवं कौनसेलर ने कहा कि ऐसे लेक्चर स्टूडेंट्स, स्टाफ तथा माता-पिता सबके लिए आज समय की पुकार है, क्योंकि आज लगभग 80% रोग साइकोसोमेटिक हैं जो मनुष्य के जीवन को बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में हमें इमोशनल हील होने की आवश्यकता है।
6) डॉ मीना राठौर- प्रिंसिपल गर्ल्स कॉलेज भी मौजूद रहे ।

ब्रह्मा कुमारीज पीस पैलेस से पधारी: ब्र.कु. हेमलता बहन प्रभारी पीस पैलेस, ब्र.कु. मीना बहन, ब्र.कु. कविता बहन, ब्र.कु. डॉ रामगोपाल भाई, एडवोकेट  भ्राता सीताराम भट्टी भी मौजूद रहे ।

ब्र.कु. हेमलता बहन ने भ्राता गिरीश भाई जी का परिचय देते हुए बताया कि प्रोफेसर गिरीश  आई.आई.टी, टी.सी.एस ,टाटा मोटर्स ,आई.आई.एम तथा अनेक यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज में मोटिवेशनल ट्रेनिंग ,इमोशनल हीलिंग ,स्ट्रेस मैनेजमेंट विश्यों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।

श्री नागेंद्र सिंह राठौड़ एवं बी एस सिसोदिया जी ने प्रोफेसर गिरीश व सभी ब्रह्माकुमारी बहनों व मेहमानों का धन्यवाद किया। इस प्रोग्राम में बी. टेक, बीपीएड, पॉलिटेक्निक, बी.एड एवं गर्ल्स कॉलेज के लगभग 500 विद्यार्थी तथा 50 स्टाफ मेंबर्स उपस्थित थे। अंत में ब्र.कु.कविता बहन ने 5 मिनट के लिए साइलेंस एवं मेडिटेशन की ड्रिल कराई इसके बाद सभी स्टाफ एवं स्टूडेंट्स को बाबा के घर से ईश्वरीय सौगात व प्रसाद वितरण किया गया ।

Subscribe Newsletter