‘Ecosystem Restoration’ – Keep Mind Clean and Thoughts Positive

Mohali ( Punjab ): The Brahma Kumaris Mohali at Sukh Shanti Bhawan in Phase 7 virtually celebrated World Environment Day mirroring the theme ‘Ecosystem Restoration’.

BK Prem Lata, the Director of Raja Yoga centers in Mohali – Ropar region shared, “The main reason for the environment pollution is the mental pollution, as our inner world of thoughts impacts greatly on the external environment. Thus, there is a need to keep our mind clean by redirecting the negative thoughts to positive and elevated, which can be achieved by practicing Raja Yoga Meditation and studying spiritual knowledge daily.”

While presenting the main discourse, BK Suman said, “Air, water, fire, earth, and various other elements of nature are the basics of human life existence. Nature has diverse roles for our overall well-being. Experiencing nature closely fills us with pure feelings of bliss and reduces mental exhaustion.  It enhances our memory and helps us to concentrate more.  Also, nature is the greatest medicine cabinet, which provides white blood cells, vitamin D, oxygen, and acts as a source of tonic to increase our eyesight.”

“It’s high time to play an instrumental role in contributing at least a bit by taking a few steps forward towards protecting the environment. The effort should be done to save food, electricity, and other resources that we are blessed by nature. We also need to think of the millions of trees that are being cut today for the production of paper.  Each of us should aim to plant at least one tree, as a single tree has the immense power to provide sufficient oxygen to 10 people and absorbs 21 Kg of carbon.”  She also enlisted many other benefits of nature and explained the depth of Raja Yoga Meditation.

 Komal and Kovid stressed rectifying the increasing imbalance in nature and said that efforts should be done to reduce tree exploitation, industrial pollution, plastic usage, and vehicles’ harmful emission; otherwise, natural resources will deplete drastically and the planet will suffer badly from subsistence crises.

Siddarth, Vanshika, and other child artists shared beautiful environmental protection messages through dance performance and a cultural program.

Thousands of people from Mohali, Kurali, Ropar, Morinda, and Nurpur Bedi took advantage of this online awareness session.

————————————————————————————————————————————————————————————————

ब्रहमाकुमारीज़ ने मनाया विश्व परियावर्ण दिवस (Online)

मानसिक प्रदूषण रोकने के लिए अपनायें आघ्यात्मिकता-ब््राह्माकुमारी प्रेमलता

मोहाली : ब्रहमाकुमारीज़ सुख शांति भवन फेज़ 7 में आज विश्व परियावर्ण दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसका विषय था इकोसिसटम रेस्टोरेशन । मोहाली- रोपड़ क्षेत्रा के राजयोग केंद्रों की संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन जी ने कहा कि पर्यावरण के प्रदूषित होने का मुख्य कारण मानसिक प्रदूषण है । हमारी आंतरिक सोच का असर बाह्य वातावरण पर पड़ता है इसलिए मन को साफ रखने की जरूरत है । मानव की नकारात्मक सोच को आध्यात्मिक ज्ञान से सकारात्मक बनाया जा सकता है ।

ब्रह्माकुमारी सुमन बहन जी ने मुख्य प्रवचन प्रस्तुत करते कहा कि मानव जीवन के लिए हवा, पानी, अग्नि, ध्रती आदि तत्व जरूरी हैं अर्थात प्रकृति के बिना जीवन संभव ही नहीं है । प्रकृति हमारी यादाश्त बढ़ाती, खुशी देती, तनाव दूर करती, घाव व एकाग्रता भरने में मदद करती, कार्यक्षमता, वाइट ब्लड सैल व विटामिन डी तथा आक्सीजन उपलब्ध् कराती, आंखों की रोशनी बढ़ाने व मानसिक थकावट कम करने का भी यह टानिक है उन्होने आगे कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतू भोजन की बर्बादी व बिजली बचाने का प्रयास करना चाहिए । कागज के लिए काटे जाने वाले लाखोॱ पेड़ों को भी बचाने के बारे सोचा जाना चाहिए । हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाने का लक्ष्य रखना चहिए क्योंकि एक पेड़ 10 लोगों को आक्सीजन देता व 21 किलो कार्बन सोख लेता है । ब्रह्माकुमारी सुमन बहन जी ने प्रकृति के ऐसे अनेक लाभ बताये तथा राजयोग की व्याख्या विस्तार से कर इसका अभ्यास भी कराया ।

कुमारी कोमल व कुमार कोविद ने प्रकृति में बढ़ रहे असंतुलन को सुधरने पर बल दिया और कहा कि पेड़ों की कटाई, उद्योगों के द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण, पलास्टिक, गाड़ियों के धुएं को कम करने का प्रयास अति आवश्यक है नहीं तो प्राकृतिक संसाध्न कम होते जाएंगे और जीवन यापन में अनेक समस्याएं बढ़ेंगी ।

कुमार सिद्वाथ, कुमारी वंशिका व अन्य बच्चों ने नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्र्रम के द्वारा परियावर्ण सरंक्षण का सुंदर संदेश दिया ।

इस आन लाइन कार्यक्र्म को मोहाली, खरड़, कुराली, रोपड़, मोरिंडा व नुरपुरबेदी आदि के हजारों लोगों ने देखा ।

Subscribe Newsletter