‘Drug free India’ campaign program in Dhamtari

Dhamtari ( Chhattisgarh ) : ‘A Drug free India’ campaign was launched by Brahma Kumaris Dhamtari. Dr. Rachna Padamwar, Psychologist Psychiatrist, District Hospital Dhamtari, Dr. Ramsukh Yadav, BK Sarita were present as the chief guest.

Giving information about the campaign, BK Sarita said that the Ministry of Social Justice and empowerment had an MoU with the Brahma Kumaris at Mount Abu, the Headquarters of the Brahma Kumaris, under which we all have to make a concerted effort to make India drug-free. BK Sarita said that who so ever comes here and practices Rajyoga meditation for 7 days, becomes drug free.

Drug addicts are also our brothers and sisters, so it is ones responsibility to reform them, one have to have good feelings towards them too. Chief guest Dr. Rachna Padamwar said that one should reconsider and organize camps in villages and raise ones voice. If those who have given up intoxication narrate their experiences, then those who are intoxicated will be benefited. She emphasized on organizing camps for this. The addict feels good for a short time but harms ones whole life.

BK Navnita and Dr. Ramsukh Yadav also shared their views. The program was coordinated by BK Saras.

News In Hindi:

धमतरी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा  नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ किया गया| मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे माननीया बहन डॉक्टर रचना पदम् वार मनोवैज्ञानिक मनोचिकित्सक जिला अस्पताल धमतरी, डॉक्टर रामसुख यादव जी , ब्रह्मा कुमारी सरिता दीदी जी |

अभियान के बारे जानकारी देते हुए सरिता दीदी ने कहा  ब्रह्माकुमारिज का मुख्यालय माउंट आबू में मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट ने ब्रह्माकुमारिज के साथ एक एम ओ यू किया है ,जिसके अंतर्गत भारतवर्ष को नशा मुक्त बनाने का भागीरथ प्रयास हम सबको मिलकर करना है | आगे सरिता दीदी ने कहा यहाँ जो भी आते है ,7 दिन का राजयोग मैडिटेशन का अभ्यास करते है वो नशा मुक्त हो जाते है | नशा करने वाले भी तो हमारे ही भाई बहन है इसलिए उनको सुधारना हमारा दायित्व है, उनके प्रति भी हमें अच्छी भावना रखनी है |

मुख्य अतिथि डॉक्टर रचना पदम् वार मनोवैज्ञानिक मनोचिकित्सक जिला अस्पताल धमतरी ने कहा इसके उपर हमें पुनर्चिन्तन करके गाव गाव में जाकर कैंप लगाना चाहिए ,आवाज उठाना चाहिए | जिन्होंने नशा छोड़ा है वे अपना अनुभव सुनाये तो नशा करने वालों को फायदा होगा | इसके लिए कैंप लगाये, उन्हें चार्ट बनाकर दे | नशा करने वाले को थोडा समय तो अच्छा लगता है लेकिन जीवन भर के लिए नुकसान पहुंचाता है |

ब्रह्माकुमारी नवनीता बहन और डॉक्टर रामसुख यादव जी ने भी अपने विचार रखे | कार्यकम का संचालन ब्रह्माकुमारी सरस बहन ने किया |

Subscribe Newsletter