Drug de-addiction awareness program in educational institutions of Baleswar

In order to make the Baleswar region of Odisha state drug-free, with the aspiration to realize the goal of “My Odisha, Addiction-free Odisha”, video shows were organized in many educational institutions.
More than 700 students and all the teachers of College of Basic Science and Technology, KKS Women’s College, Fakir Mohan Autonomous College and Shrinix College of Engineering with the full co-operation of Principal Soumendra Kumar Pal,  Principal Subrata Debangana , Principal Dilip Kumar Ghosh, Principal Dr. Yashobanta Kumar Mohanty took benefit.
In making these programs successful, BK Rajeev (Drug Free Specialist) while showing the projector show told that our youth is catching the dreaded virus of mobile and drugs. If today’s youth is not aware of this, then at their own hands they will destroy their beautiful future, which is the biggest danger for all of us.
In his statements, he further said that if we recognize our true nature, which is the storehouse of many creative and infinite powers, then our future will be secure and beautiful. He gave everyone the training of self-motivation and practicing it daily. He advised to adopt a positive intoxicant in our life, so that our life becomes full of happiness, in which Raja Yoga being taught by Brahma Kumaris has proved to be very effective.
Thereafter, Crime Branch Inspector Umesh Chandra Bahra expressed the expectation of making life beautiful by drawing everyone’s attention to the strict rules of the government related to these drugs. In the end, Rajyogini BK Minnati and BK Subhashree urged everyone to learn meditation while practicing easy Raja Yoga , and also administered a pledge to avoid these evils while showing the way to make their daily routine healthy and strong.
News in Hindi:

ओडिशा राज्य के बालेश्वर क्षेत्र को नशा मुक्त करने की दिशा में “मेरा ओडिशा, व्यसन मुक्त ओडिशा” के लक्ष्य को साकार करने की अभिलाषा रखते हुए अनेक शिक्षा संस्थानों में वीडियो शो द्वारा  कार्यक्रमों की एक रिपोर्ट।

1. कॉलेज ऑफ़ बेसिक साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बालेश्वरके 100 विद्यार्थियों और सभी शिक्षकों के लिए प्रधानाचार्य श्री सौमेंद्र कुमार पाल जी का पूर्ण सहयोग रहा।
2. के के एस विमेंस कॉलेज, बालेश्वरके 200 विद्यार्थियों और सभी शिक्षकों के लिए प्रधानाचार्य श्री सुब्रता देबंगना जी का पूर्ण सहयोग रहा।
3. फ़क़ीर मोहन ऑटोनोमॉस कॉलेज, बालेश्वरके 200 विद्यार्थियों और सभी शिक्षकों के लिए प्रधानाचार्य श्री दिलीप कुमार घोष जी का पूर्ण सहयोग रहा।
4. श्रीनिक्स कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, बालेश्वरके 200 विद्यार्थियों और सभी शिक्षकों के लिए प्रधानाचार्य डॉ. यशोबनता कुमार मोहन्ती जी  का पूर्ण सहयोग रहा।
इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में बी. के. राजीव (नशा मुक्त विशेषज्ञ) ने प्रोजेक्टर शो दिखाते हुए बताया की हमारे युवाओं को मोबाइल और नशीले पदार्थों का भयानक वायरस पकड़ रहा है। यदि आज का युवा इससे सचेत ना हुआ तो अपने ही हाथों अपने सुंदर भविष्य को तबाह कर लेगा जो हम सबके लिए सबसे बड़ा खतरा है। अपने वक्तव्यों में उन्होंने आगे बताया कि यदि हम अपने सत्य स्वरूप को पहचान लें जोकि अनेक रचनात्मक और अनंत शक्तियों का भंडार है तो हमारा भविष्य सुरक्षित और सुंदर होगा। सभी को स्वप्रेरणा का प्रशिक्षण सिखाकर रोज़ाना उसका अभ्यास करने से अपने जीवन में एक सकारात्मक नशे को अवश्य धारण करने की राय दी ताकि हमारा जीवन खुशियों से भरपूर हो जाए जिसमें ब्रह्माकुमारिस द्वारा सिखाया जा रहा राजयोग अति कारगर सिद्ध हुआ है। तत्पश्चात क्राइम क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर श्री उमेश चंद्र बहरा जी ने इन नशीले पदार्थों से सम्बंधित सरकार के कढ़े नियमों की ओर सभी का ध्यान खिंचवाते हुए जीवन को सुन्दर बनाने की अपेक्षा जताई। अंत में राजयोगिनी बहन मिन्नति और बहन सुभाश्री ने सभी को सहज राजयोग का अभ्यास कराते हुए मेडिटेशन सीखने का आग्रह किया एवं अपनी दिनचर्या को स्वस्थ और सुदृढ़ बनाने का मार्ग प्रदर्शित करते हुए इन बुराइयों से बचने की शपथ भी दिलाई। इन कार्यक्रमों को सभी शिक्षकों ने ब्रह्माकुमारीज़ का समाज गठन में अग्रिम कदम बताते हुए आगे भी जारी रखने का निवेदन किया।

ब्रह्माकुमारीज़ की तरफ से इन प्रोग्राम्स को सफल बनाने में राजयोगिनी बहन प्रमिला, बी. के. जयप्रकाश, बी. के. गणेश, बी. के.सिद्धेश्वर, बी. के. राम, बी. के. बसंत, और बी. के असित का अथक सहयोग रहा।

Subscribe Newsletter