Drug De-Addiction Awareness Exhibition on World No Tobacco Day

Indore – Kalani Nagar ( Madhya Pradesh ):  On May 31, “World No Tobacco Day”, Brahma Kumaris Kalani Nagar organized a “Drug De-Addiction Picture Exhibition” which was visited by thousands of people.  The inauguration was done by Director of Shri Hari Hospital and District President of Human Rights Commission Dr. Payal Sharma, Deputy Commandant and Chief Aviation Security Officer Maninder Singh, Zonal Officer (Zone No. 16) Vinod Agarwal, Councilor (Ward No. 14) Ashwini Shukla, Councilor (  Ward No. 15) Subhash Sanore, Councilor (Ward No. 3) Shikha Sandeep Dubey, Bijasan Cultural Awareness Committee President Bhupendra Poddar, Social worker Sanjay Tiwari, Vishwa Hindu Parishad Municipal Minister Rajesh Binjwe, Social worker Anil Parihar, Municipal Corporation Engineer Ashutosh Sharma  , Kalani Nagar center in-charge Bk Jayanti , Bk Sujata , Bk Kavita by lighting the lamp.

The guests who attended the program appreciated the work being done by the Brahma Kumari sisters for social welfare.  Along with this, people were inspired to become addiction free through short street plays.

News in Hindi :

अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर सैकड़ों लोगों ने की “व्यसन मुक्त जीवन” जीने की प्रतिज्ञा 

31 मई “अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस” पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कालानी नगर सेवाकेंद्र द्वारा “व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी” तथा “नुक्कड़ नाटक” का आयोजन कालानी नगर के श्रमिक शेड पर किया गया। जिसका उद्घाटन श्री हरी हॉस्पिटल की डायरेक्टर एवं मानवाधिकार आयोग जिला अध्यक्ष डॉ. पायल शर्मा, डिप्टी कमांडेंट एवं चीफ एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर मनिंदर सिंह, जोनल अधिकारी (जोन क्र. 16) विनोद अग्रवाल, पार्षद (वार्ड क्र. 14) अश्विनी  शुक्ल, पार्षद (वार्ड क्र. 15) सुभाष सनोरे, पार्षद (वार्ड क्र. 3) शिखा संदीप दुबे, बिजासन सांस्कृतिक चेतना समिति अध्यक्ष भूपेंद्र पोद्दार, समाज सेवी संजय तिवारी, विश्व हिन्दू परिषद नगर मंत्री राजेश बिंजवे, समाज सेवी अनिल परिहार, नगर निगम इंजीनियर आशुतोष शर्मा, कालानी नगर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी, ब्रह्माकुमारी सुजाता दीदी, ब्रह्माकुमारी कविता दीदी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। 

हजारों लोगों ने इस “व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी” का अवलोकन किया तथा व्यसनमुक्ती दान पेटी में अनेक लोगों ने व्यसन दान कर अपने जीवन को व्यसन मुक्त जीवन बनाने की प्रतिज्ञा की।

कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा समाज कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इसके साथ ही लघु नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को व्यसन मुक्त बनने की प्रेरणा दी गई।

Subscribe Newsletter