‘Drug Addiction-Free Odisha’ by Brahma Kumaris Rourkela

Rourkela ( Odisha ): The Brahma Kumaris of the Koel Nagar service center in Rourkela held four programs under the ‘My Bharat Intoxication-Free Bharat’ Campaign for a ‘Drug Addiction-Free Odisha.’ The 304th, 305th, 306th and 307th programs of this series were organized at Village Balimunda, Bhandartola, Village Balimunda, Girjatoli, St. Anthony’s Church premises,  school Tola in Village Balimunda and Village Ranakata, Pradhan Tola, Nuagaon Block.

Under these programs,  detailed information regarding de-addiction was given to the people through a photo gallery and projector show. Around 350 village inhabitants including women and children attended these events.  The effects of substance abuse in lowering immunity and increasing the spread of Covid-19 were also shared with the people. The side effects of substance abuse and methods to get rid of addiction were discussed in detail.

Makdali Kujur Ward Member, Balimunda, Bhandartola, Prafull Kumar Surin, Retired Teacher from school Tola, Anna Puspa Dang, AWW Balimunda Girjatoli, were felicitated with Godly gifts on this occasion.

Homeopathic medicine for drug de-addiction was also distributed free of cost to those who were willing.  Everyone appreciated this initiative and was urged to experience Rajayoga Meditation.

News in Hindi:

नशा मुक्त ओडिशा के उपलक्ष्य हेतु प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राउरकेला कोयलनगर सेवाकेन्द्र द्वारा “मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत” की कड़ी में 304th, 305th, 306th & 307th नशा निवारण के चार कार्यक्रमों को सरकार द्वारा जनहित में पारित Covid-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए (1) Vill – Balimunda, Bhandartola, (2) Vill – Balimunda, Girjatoli, St. Anthony’s Church परिसर में (3) Vill – Balimunda, School Tola और (4) Vill – Ranakata, Pradhan Tola, Nuagaon Block  में बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाए गए। इन कार्यक्रमों के तहत नशा मुक्ति की विस्तृत जानकारी चित्र प्रदर्शनी और प्रोजेक्टर शो के माध्यम से करीब 350 ग्राम वासी भाई-बहनों और बच्चों को दी गई, जिसमें यह बताया गया की कोरोना बीमारी के बढ़ने का एक मुख्य कारण नशीले पदार्थों का सेवन हैं जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति कमजोर हो जाती है। सभी ने इससे होने वाली सामाजिक तकलीफों को गहराई से समझा अथवा इससे बचने के लिए सभी तक इस जानकारी को पहुँचाने की जिम्मेवारी ली। सभी को निम्नलिखित जानकारियां से अवगत कराया गया अतः इन्हे छोड़ने की दृढ़ प्रतिज्ञा भी करवाई गई। 

(1) सक्रीय धूम्रपान से प्रति वर्ष 12 लाख और निष्क्रिय धूम्रपान से 8 लाख भारत में मौतें होती हैं। 
(2) प्रति दिन भारत में 5500 नए युवा पहली बार तम्बाकू का सेवन शुरू करते हैं। 
(3) तम्बाकू एक धीमा जहर है जिसमे 4000 रासायनिक द्रव्य होते हैं, जिनमें से 40 खतरनाक द्रव्यों से कैंसर रोग होते हैं जैसे निकोटिन, कीटनाशक, कार्बन मोनोऑक्सीडे, कैडमियम, आर्सेनिक, मीथेन गैस, मेथेनॉल, एसीटोन आदि।
इस उपलक्ष्य पर सभी आमंत्रित मेहमानों (1) Ms. Makdali Kujur Ward Member Balimunda Bhandartola (2) Mr. Prafull ku. Surin Retired Teacher from School Tola (शिक्षक जो सभी प्रकार के नशों से मुक्त हैं) (3) Ms. Anna puspa Dang AWW Balimunda Girjatoli को ईश्वरीय उपहार से नवाज़ा गया। 
इस कार्यक्रम में सभी इच्छुक ग्राम वासिओं को नशे से मुक्त होने के साथ साथ Covid-19 से बचाव के लिए होमियोपैथी दवाई भी फ्री में बांटी गई। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की एवं राजयोग सिखने का आग्रह दिखाया।

ब्रह्माकुमारीज़ की तरफ से इस प्रोग्राम का सफल आयोजन : BK Rajiv, BK Chittaranjan, BK Umesh  और BK Dhananjaya  द्वारा किया गया।


Subscribe Newsletter