Drug Addiction Free Exhibitions By Brahma Kumaris Bikaner

Bikaner ( Rajasthan ): On ‘World Tobacco Day’, an exhibition was organized under the joint aegis of North Western Railway Hospital, Lalgarh, to make the common man aware of the physical, mental and economic damage caused by tobacco at all railway stations. A large number of passengers visited the drug addiction free exhibition at Bikaner, Suratgarh, Pilibanga, Churu, Sriganganagar and Ratangarh railway stations.

The exhibition was inaugurated at Bikaner Railway Station by President of North Western Railway Women’s Organization DRM Mrs. Sanigdha Srivastava, Station Superintendent Daya Shankar Paswan, Principal of Women’s Polytechnic College Sangeeta Saxena, Senior DCM, Mahesh Kumar and B.K Kamal.

BK Kamal in her address said that an agreement has been signed by the Government of India and the Medical Wing of Brahma Kumaris according to  which various departments of Government of India, including the railways, will create meaningful awareness among the people by running anti-drug and de-addiction campaigns.

President of North Western Railway Women’s Organization, Mrs Sanigdha Srivastava said that at present many people’s lives are getting ruined due to consumption of alcohol, marijuana , khori, zarda, beedi, betel nut and tobacco. Hence Brahmakumaris and Railways will work hand in hand to get rid of drug abuse and addiction by running public awareness campaigns.

On this occasion, Dr. Anshu Malik, Dr. G.R. Das, Veeran, Kendra President Shruti Bothra, Secretary Manisha, Senior Officer Daya Shankar Sharma, Principal of Women’s Polytechnic College Sangeeta Saxena, CMS Dr. Raminder Kaur, Moolchand Sharma along with many railway officers, personnel, policemen and passengers were present. BK Kamal got the passengers and railway workers to fill the pledge letter and administered oath not to indulge in drugs and addiction.

News in Hindi:

बीकानेर संभाग के रेलवे स्टेशनों पर लगी तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रदर्शनी
भरवाएं संकल्प पत्र, यात्रियों को दिलवाई शपथ
नशा मुक्ति सेल्फ़ी पोईंट तथा खेल खेल में व्यसन छोड़िये पर आधारित साँप सीढ़ी का खेल रहा आकर्षण का केन्द्र

बीकानेर। विश्व तम्बाकू दिवस पर प्रजापिता ब्रहाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बीकानेर सहित सभी संभाग के रेलवे स्टेशनों पर तम्बाकू से होने वाली शारीरिक, मानसिक व आर्थिक क्षति से आमजन को अवगत करवाने के लिए उतर पश्चिम रेलवे अस्पताल, लालगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रदर्शनी लगाई गई। बीकानेर, सूरतगढ़, पीलीबंगा, चूरू व श्रीगंगानगर तथा रतनगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगी व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी को बड़ी संख्या में यात्रियों ने देखा तथा बी.के.विश्व विद्यालय के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदत पैम्पलेट्स को पढ़ा।
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी का शुभारंभ उतर पश्चिम रेलवे महिला संगठन की अध्यक्ष , मिसेज़ डी.आर.एम.श्रीमती सनिग्धा श्रीवास्तव ,स्टेशन अधीक्षक दया शंकर पासवान, महिला पाॅलिटेनिक महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता सक्सेना, सीनियर डीसीएम.महेश कुमार व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संभाग संचालिका बी.के.कमल ने किया। बी.के.कमल ने कहा कि भारत सरकार व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल विंग की ओर से एक अनुबंध किया गया है। अनुबंध के अनुसार रेलवे सहित भारत सरकार के विभिन्न विभाग नशा व व्यसन मुक्ति के अभियान चलाकर लोगों में जागृति का सार्थक प्रयास करेंगे।
उतर पश्चिम रेलवे महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सनिग्धा श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में शराब, गांजा आदि नशा खोरी व जर्दा,बीडी.सुपारी व तम्बाकू के सेवन से अनेक लोगों का जीवन खराब हो रहा है अतः बी0के. विश्व विद्यालय व रेलवे इस तरह जन जागरूकता के अभियान चलाकर लोगों में जागृति लाकर नशाखोरी व व्यसन मुक्ति के लिए कार्य करेंगा।
इस अवसर पर डाॅ.अंशु मलिक, डाॅ.जी.आर.दास, वीरांकेंद्र अध्यक्ष श्रुति बोथरा, सचिव मनीषा सीनियर अधिकारी दया शंकर शर्मा, महिला पाॅलिटेनिक महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता सक्सेना, सी.एम.एस.डा.रमिंदर कौर ,मूलचंद शर्मा सहित रेलवे के अनेक अधिकारी,कार्मिक ,पुलिसकर्मी व यात्री मौजूद थे। ब्र.कु कमल बहन ने यात्रियों व रेल कर्मियों को नशा व व्यसन नहीं करने का संकल्प पत्र भरवाया तथा शपथ दिलवाई।*प्रदर्शनी के अतिरिक्त व्यसन मुक्ति के लिए सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से भी यात्रियों को नशे व व्यसन की प्रवृति पर नियंत्रण के लिए संदेश दिया गया। नशा मुक्ति पोईंट स्थापित किया गया जहां बड़ी संख्या में लोगों ने फोटो ली तथा नशा मुक्ति का संकल्प दोहराया।

Subscribe Newsletter