“Drug Addiction Free” exhibition at Railway Stations in Dombivali

Dombivali ( Maharashtra ): On the occasion of ‘World No Tobacco Day,’ “Drug free exhibition” was organized at Dombivali, Thakurli and Diva railway stations under the project “Drug Free India Campaign”.

As many as 300 passengers took advantage of the exhibition at Dombivli Railway Station. BK Pratiksha presented the honorable guest Mangesh Karlekar (CTS Chief) with divine gift. At Thakurli Railway Station bk Manisha presented Terence Pinto (Station Master) with divine gift. At Diva Railway Station, BK Kalavati presented Manoj Gupta (Station Master) and Sanjay Gupta (Traffic Police) with divine gift.

The guests told in their statement that the Brahma Kumaris organization is making very good efforts in making India an addiction-free India.

Brahma Kumari sisters shared about drug free India campaign and de-addiction. They briefed how drug addiction is dangerous and harmful for the young generation and also how this poison is spoiling the health of our society. They emphasized on taking a resolution to get rid of drugs.

News in Hindi:

डोंबिवली सेंटर – घाटकोपर सबझोन (मुंबई)

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस(31 मई, 2023) के निमित्त डोंबिवली सेवाकेंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्र. कु. शकु दीदीजी की अध्यक्षता में २९, ३० और ३१ तारीख डोम्बिवली, ठाकुर्ली एवं दिवा रेल्वे स्टेशन पर “नशा मुक्त भारत अभियान” इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत “व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया।

डोम्बिवली रेल्वे स्टेशन पर ३०० जितने भाई बहेनो ने प्रदर्शनी का लाभ लिया।  ब्रह्माकुमारी प्रतीक्षा बहन ने माननीय अतिथि भ्राता मंगेश कार्लेकर (CTS Chief) का ईश्वरीय सौगात एवं टोली से सन्मानित किया।

ठाकुर्ली रेल्वे स्टेशन पर ३०० जितने भाई बहेनो ने प्रदर्शनी का लाभ लिया।  ब्रह्माकुमारी मनिषा बहन ने माननीय अतिथि भ्राता टेरेंस पिंटो (स्टेशन मास्टर) का ईश्वरीय सौगात एवं टोली से सन्मानित किया।

दिवा रेल्वे स्टेशन पर  भी ३०० जितने भाई बहेनो ने प्रदर्शनी का लाभ लिया।  ब्रह्माकुमारी कलावती बहन ने माननीय अतिथि भ्राता मनोज गुप्ता (स्टेशन मास्टर) एवं भ्राता संजय गुप्ता (ट्रैफिक पुलिस) का ईश्वरीय सौगात एवं टोली से सन्मानित किया।

माननीय अतिथिओ ने अपने वक्तव्य में बताते हुए कहा “अपना भारत व्यसनमुक्त भारत” बनाने में ब्रह्माकुमारी संस्था बहुत ही अच्छा प्रयास कर रही है।

साथ ही साथ ब्रह्माकुमारी बहनोने भी नशा मुक्त भारत अभियान और व्यसन मुक्ति के बारे में बताया कि नशा कैसे युवा पीढ़ी के लिए खतरनाक और हानिकारक है। साथ ही यह जहर हमारे समाज के स्वास्थ्य को कैसे खराब कर रहा है। तथा नशामुक्ति का संकल्प लेने पर बल दिया।

Subscribe Newsletter