Dombivali Brahma Kumaris Donate Food Essentials to Police

Dombivali ( Maharashtra ): The Brahma Kumaris Dombivali service center in Maharashtra distributed food essentials to the Police Administration in the days of the coronavirus pandemic lockdown. Under the supervision of Rajyogini BK Shakku, food essentials including rice, pulses, tea leaves, jaggery and puffed rice were donated.

Rajyogini BK Shakku shared the message that in these difficult times of pandemic, every member of the Brahma Kumaris Organization is trying to contribute in whatever manner possible to alleviate the suffering of the masses.  We should work and believe that we will pass through these days successfully.

Mr. M. Jadhav, Senior Police Officer, Traffic Police, thanked the organization and the Brahma Kumaris present.  BK Sangeeta, BK Teja and BK Kiran were also present. Tea and biscuits were also arranged for Police personnel in the evening.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय  विश्व विद्यालय,  डोंबिवली सेवाकेन्द्र (घाटकोपर सबझोन) की तरफ से आदरणीय राजयोगिनी शकु दीदीजी के नेतृत्व में पुलीस  कर्मचारीयों को  खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें चावल, दाल, चाय पत्ती, शक्कर, और पोहा आदि दिया गया।
 इस अवसर पर डोंबिवली सेवाकेन्द्र के प्रभारी आ. राजयोगिनी शकु दीदीजी ने संदेश देते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के इस युद्ध में संस्था एवं संस्था से जुड़ा हुआ प्रत्येक व्यक्ति  किसी न किसी रूप में अपना सहयोग दे रहा है  । हम जल्द ही इस महामारी से विजय हासिल करके ही रहेंगे।
इस अवसर पर मा. जाधव साहेब – वरिष्ठ पोलीस अधिकारी (ट्राफिक पोलीस)  ने  राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकुदीदीजी एवं उपस्थित बहनो का धन्यवाद किया ।
बी.के. संगीता बहन, बी.के. तेजा बहन और बी.के. किरण की उपस्तिथी में खाद्य सामग्री के पॅकेट दिए गए । और शाम को सेवाकेंद्र की तरफ से ५० पुलीस कर्मीओंं को चाय और बिस्कुट बांटा गया।

Subscribe Newsletter