Diwali Celebrations by Brahma Kumaris Raipur

Raipur ( Chhattisgarh ): The Diwali Festival was celebrated in a grand manner at Shanti Sikhar, Nava, Raipur. The program was launched with candle lighting in the presence of Pandit Kushabhau Thakre, Vice-Chancellor of University of Journalism and mass communication; Justice Baladev Bhai Sharma, Ret’d., Justice of Chhattisgarh High Court; Justice Lal Chand Bhadu, former Lokaukta; and Rajyogini BK Kamala, Regional Director of Brahma Kumaris.

In this program, child artists presented an attractive Cultural show which overwhelmed all. BK Manisha, BK Pranjal, BK Geeta, BK Dali, BK Amrita, BK Karina, BK Lubhabani, BK Gayatri, BK Ayushi and BK Parinita participated in the cultural show. Congratulating all on the eve of Diwali, local artist Sarada Nath gave a melodious presentation ‘Woh din ab ayega jab honge swarnim bhor, Jag de mit jayenge kaliyug ke shore’s (The day of golden morning is going to set in, which will vanish all the noise of kaliyug).

Shanti Sikhar is the newly built Retreat Centre of Brahma Kumaris spread over an area of one-and-a-half acres of land situated near the immersive dome of sector-20 in Nava, Raipur, which was inaugurated last year by Rajyogini Dadi Janaki, Former Chief Administrator of Brahma Kumaris.

News in Hindi:

नवा रायपुर में दीपावली मिलन समारोह…
नन्हे बाल कलाकारों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया

रायपुर: छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर में स्थित शान्ति शिखर में दीपावली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ पं. कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा, छ.ग. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति लाल चन्द भादू एवं क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में रायपुर के बाल कलाकारों (कुमारियों) ने बहुत ही सुन्दर मनभावन नृत्य और मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।इसमें कु. मनीषा साहू, कु. प्राजंल, कु. गीता, कु. डाली, कु. अमृता, कु. करूणा, कु. लुभावनी, कु. गायत्री, कु. आयुषी और कु. परिणीता आदि ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्थानीय गायिका कु. शारदा नाथ ने दीपावली की बधाई देते हुए गीत गाया जिसके बोल थे- वो दिन अब आएगा जब होगा स्वर्णिम भोर, जग से मिट जाएंगे कलियुग के सारे शोर।

उल्लेखनीय है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नवा रायपुर के सेक्टर-20 में इमर्सिव डोम के निकट डेढ़ एकड़ जमीन पर बहुत ही सुन्दर दर्शनीय स्थल के रूप में शान्ति शिखर भवन का निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन विगत वर्ष तत्कालीन मुख्य प्रशासिका दादी जानकी जी द्वारा किया गया था।

Subscribe Newsletter