“Divyanjali” : Brahma Kumaris Light Lamps for World Peace

Bharatpur (Rajasthan): On the occasion of the Navratri Festival, celebrating the Divine Feminine,  the Brahma Kumaris of Vishwa Shanti Bhawan, held a ‘Divyanjali‘ Program,  offering of Divine Light, for the people affected by the pandemic and World Peace.  Some 500 lamps of Ghee were lit at this program to generate vibrations of peace for the departed souls, and power for all in dealing with this difficult time.

Dr. Meenakshi Gupta, Director, City Hospital Bharatpur,  was the Chief Guest on this occasion.  BK Kavita, Head of Brahma Kumaris in Bharatpur and Joint Incharge Agra Subzone,  Dr. Santosh Gupta, Special Guest, along with other members of Brahma Kumaris were present at this function.

Dr. Meenakshi Gupta,  Chief Guest and Director of City Hospital Bharatpur,  while speaking on this occasion said that we need not be afraid of coronavirus. We should instead follow the safety protocol and increase our immunity.

BK Kavita, Joint Incharge of Agra Subzone of Brahma Kumaris,  said that through meditation we can generate inner power and boost immunity.  Now that we have a little time, we must utilize it for self contemplation, God contemplation and building a positive frame of mind. This will increase our combat power against disease.

Dr. Santosh Gupta, Special Guest, also expressed his good wishes for this initiative.

Meditation for World Peace with the feeling of ‘One World One Family’ were held. Awareness regarding use of mask, sanitizer and social distancing was shared with the audience.

News in Hindi:

🌹”कोविड-19 से दिवंगत आत्माओं प्रति दीपांजलि एवं विश्व कल्याण प्रति शांति के प्रकम्मपन प्रवाहित किये “🌹

भरतपुर : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, विश्व शांति भवन, भरतपुर में दैवी शक्ति को संसार में प्रवाहित करने के लिए परमात्म ज्योति के प्रतीक 500 घृत दीपक के विश्व कल्याण के लिए और कोविड 19 से दिवंगत आत्माओं की श्रद्धांजलि के लिए प्रज्वलित किये गए l
जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमति डॉ मीनाक्षी गुप्ता, डायरेक्टर,सिटी हॉस्पिटल भरतपुर, अध्यक्षता, राजयोगिनी ब्र. कु. कविता बहन जी, आगरा सब्जोन सह प्रभारी,ब्रह्मा कुमारीज जिला प्रभारी, भरतपुर, विशिष्ट अतिथि भ्राता डॉ. संतोष गुप्ता, ब्र. कु.बबिता, ब्र. कु. प्रवीणा बहन , ब्र. कु. कनक बहन , ब्र. कु. गीता बहन , ब्र.कु. जयसिंह भाई आदि उपस्थित रहेl
“कोरोना की वजह से जो भी आत्माएं गई हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए यह दीपांजलि कार्यक्रम रखा है l हम सभी को कोरोना से डरना नहीं है अपनी इम्युनिटी को बढ़ाना, मास्क लगाकर रखना है, सेनेटाइजर का उपयोग करना है, घर से बाहर ना निकले,जितना हो सके घरों में ही रहे l तभी हम कोरोना से बच पाएंगे l”उक्त विचार मुख्य अतिथि,सिटी हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. मीनाक्षी गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहे l
दैवी शक्ति माँ दुर्गा शिव से शक्ति प्राप्त करके ही अष्ट भुजा धारी दुर्गा बन असुरों का संहार किया और शिव शक्ति कहलाई l वर्तमान समय की स्थिति को देखते हुए हम परम शक्ति पुंज परमात्मा से मैडिटेशन के माध्यम से शक्ति ले अपनी इम्युनिटी को बढाते जाये l हम बाहर की तरफ ज्यादा भाग दौड़ में आ गए अब एकांत में बैठ प्रभु चिंतन, आत्म चिंतन करें, अपने विचारों को सकारात्मक बनाये जिससे बीमारी का प्रभाव मन पर ना पड़े l उक्त विचार आगरा सब्जोन सह प्रभारी राजयोगिनी ब्र. कु. कविता बहन जी ने अपने वक्तव्य में प्रस्तुत कियेl
विशिष्ट अतिथि डॉ. संतोष गुप्ता ने भी अपनी शुभ कामनाये व्यक्त की l सभी ने मिलकर 500घृत के दीपक’एक दिया आओ दुआ का हम जलाये ‘ इसी शुभ संकल्प के साथ प्रज्वलित किये l ओम की ध्वनि, मंगलम गीत, आदि रख विश्व कल्याण वसुधा एक परिवार का भाव सभी में जागृत किया गया l
अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद भेंट किया गया l मुख्यतः सपना, प्रेम, संस्कृति,ब्रह्मा, ओमवती, अशोक, तरुण, सुरेश, तनु आदि ने उपस्थित होकर गहन राजयोग का अभ्यास कर विश्व में शांति की शक्ति शाली तरंगे विश्व भर में फैलाये l अंत में सभी को खुशहाली का प्रतीक प्रसाद वितरित किया गया l
स्नेटरअइज, मास्क, सोशल डिस्टेंसिग, भाप, गर्म पानी, काढ़े आदि के प्रति सजग किया गया l

Subscribe Newsletter