‘Disease, Doctor and Drug-Free Natural Healthy Lifestyle’ : Health Awareness Camp in Balotra

Balotra ( Rajasthan ): A one day health camp for natural healthy lifestyle was held by Brahma Kumaris Balotra in Barmer District of Rajasthan. Naturotherapist Dr. BK Naresh Aggrawal talked on the topic ‘Disease, Doctor and Drug Free Natural Healthy Lifestyle’.

A detailed analysis and information on healthy diet and healthy living were shared with the people in a seven day health camp. Chewing the food properly, appropriate gap between meals, importance of fruits in diet were some of the important elements of discussion.  An interactive session with the audience was also held in the end. Many people benefitted from it.

Surangi Lal, Incharge of RSS in Balotra, held a Health Awareness Program at HPCL’s Contractor Company JSIW Infrastructure Pvt. Ltd. Employees of Engineers India Ltd.  participated in it. Everyone was taught Rajayoga Meditation at the program.

News in Hindi:

सेवाकेंद्र पर प्राकृतिक स्वस्थ जीवनशैली के लिए बहुत ही सुन्दर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया I बालोतरा सेवाकेंद्ने पर आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में नेचेरोपाथी डॉक्टर बी के नरेश अग्रवाल ने रोग, डॉक्टर और दवाई मुक्त प्राकृतिक स्वस्थ जीवन शैली (Disease, Doctor & Drug-Free Natural Healthy Lifestyle) पर अपने अनुभवयुक्त बातें साझा किया I सभी की रूचि को देखते हुए सभी स्वास्थ्य सम्बन्धीय जानकारियाँ, स्वस्थ भोजन प्रणाली विस्तार पूर्वक सात दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में बताया गया I भोजन को चबा चबा कर खाने पर सभी का ध्यान खिंचवाया गया I दो बार अनाज भोजन के बीच कितने समय का फासला रखा जाना चाहिए, फल कब खाना स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम है ऐसी अनेकानेक बातें बताई गयी I कार्यक्रम के अन्त में लोगों ने बहुत उत्सुकता के साथ अपने मन के प्रश्न पूछा और बहुत ही संतोषजनक उत्तर प्राप्त किया I शिविर से प्राप्त स्वास्थ्य परामर्श से अनेकों को तुरंत लाभ भी मिला I

बालोतरा RSS कार्यालय के प्रमुख भ्राता सुरंगी लाल जी ने अपने घर पर आस पास के भाई बहनों के लिए HPCL Rajasthan Refinery Limited (HRRL) के Contractor Company JSIW Infrastructure Pvt. Ltd. में दो घंटे के लिए Health Awareness Programme रखा गया जिसमें Engineers India Limited के कुछ कर्मचारियों ने भी भाग लिया I सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया गया I

Subscribe Newsletter