Disaster Relief Services by Brahma Kumaris of Shastripuram in Agra

Agra ( Uttar Pradesh ): People in India are undergoing many hardships during the lockdown due to the covid-19 pandemic. In order to help the suffering poor, the Brahma Kumaris of Shastripuram Centre in Agra (Uttar Pradesh) are supplying ration and other items to the needy.

From April 20 to April 30, daily from 6 am to 8 am and from 5 pm to 6 pm, as per the need, they distributed 5 kgs of flour, 2 kgs of rice, 1 kg oil, 4 kgs of potatoes, 4 types of lentils, 1 kg sugar, packets of common salt, turmeric powder, red chilly powder, asafoetida, cumins, coriander powder, tea powder, toothpaste and soaps to 7 to 8 families.

These items have been supplied to more than 75 poor families so far by BK Madhu, Centre in Charge of Shantipuram, Agra. Social Distancing was strictly observed during distribution.

News in Hindi:

पूरे भारत वर्ष में लगे लॉक डाउन के चलते जरूरतमंद लोगों के लिए की गई राशन की व्यस्था

आगरा शास्त्रीपुरम सेंटर की ओर से लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन उनकी जरूरत के अनुसार दिया गया। यह सेवा 20 अप्रैल से शरू कर 30 अप्रैल तक की गई । इस सेवा के दौरान प्रतिदिन 7 से 8 परिवारों को सुबह 6 से 08 एवम शाम को 05 से 06 बजे तक के बीच में उनकी जरूरत के हिसाब से राशन दिया गया एवम साथ में सोशल डिस्टडैन्सिंग का भी ध्यान रखा गया। राशन में उन्हें 5 KG आटा , 2 KG चावल, 1 KG तेल, 4 KG आलू ,4 प्रकार की दालें, 1 KG चीनी , नमक, हल्दी, लाल मिर्च, जीरा, हिंग,धनिया पाउडर .चाय की पत्ती ,साबुन , फैना साबुन , पेस्ट इत्यादी का वितरण किया गया। अब तक 75 से अधिक परिवारों को यह सेवा दी जा चुकी है।

Subscribe Newsletter