‘Digital India to Divine India’ : IT wing program in Bhopal

Bhopal (Madhya Pradesh) : Brahma Kumaris Blessing House, Bhopal IT Wing organized a program on ‘Digital India to Divine India’. IT has two spiritual meanings, one is Inner Technology and the second is Internal Transformation. Today many evils have made their place inside man which have become difficult to get rid off despite the will to do so.

A person needs to understand the power of his soul and make his inner transformation through recognizing the self and empowering with the powers of God. These views were expressed by BK Dr Reena, Director, Brahma Kumaris Blessing House, in the program organized on the theme “Digital India to Divine India” by Brahma Kumaris Bhopal and IT wing of R.E.R.F, Mt. Abu. She further said that we also have to stay away from the side effects of social media. Today, when a child disturbs, the mother gives him the mobile phone that makes the child silent. Parents don’t spend valuable time with the children and remain busy with mobiles that is badly affecting the society and the families.

BK Ravindra gave information about the services being provided by the IT wing of Brahma Kumaris. He told that IT wing of Brahma Kumaris is working to fill the lives of people connected with IT from the country and abroad with positivity by removing tension, depression and despair. Many seminars, talk shows, retreats and sessions on Rajyoga besides lectures and training sessions in IT institutes are organized by the IT wing. Accommodation software, accounts software, website etc have been developed by the IT wing of the international headquarters of the organization, which has made the work of the organization very smooth.

Experienced speakers related to the IT sector gave their speeches in the program. The speakers explained in detail about the new IT technologies like Artificial intelligence, chat GPT, drone technology and 5G technology.

A beautiful welcome dance item was presented by Kumari Shri. The program was coordinated by BK Rahul and BK Manju, in-charge BK centre Mandideep expressed gratitude to all.

News In Hindi

डिजिटल तकनीक के साथ अपने आत्मा की तकनीक भी समझें – बी के डॉ रीना डिजिटल इंडिया से डिवाइन इंडिया विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न ब्रह्माकुमारीज एवं आई टी प्रभाग (आर ई आर एफ) का संयुक्त आयोजन

भोपाल : आई टी के दो आध्यात्मिक अर्थ है एक है इनर टेक्नोलॉजी। (आंतरिक तकनीक) एवम दूसरा इंटरनल ट्रांसफॉर्मेशन (अपनेअंदर का परिवर्तन) । आज मनुष्य के अंदर अनेक बुराइयों ने अपना स्थान बना लिया है। इन बुराइयों को व्यक्ति चाहते हुए भी नही छोड़ पाता । आज व्यक्ति को अपने आत्मा की तकनीक समझकर अपना आंतरिक परिवर्तन करने की आवश्यकता है। आंतरिक परिवर्तन के लिए पहले स्वयं को पहचानना होगा। एवं अपने को परमात्मा की शक्तियों से सशक्त करना होगा। उक्त उद्गार ब्रह्माकुमारीज़ ब्लेसिंग हाउस होशंगाबाद रोड भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया से डिवाइन इंडिया विषय पर व्याख्यान देते हुए ब्लेसिंग हाउस निदेशिका बी के डॉ रीना दीदी ने व्यक्त किये।
कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़ एवं आई टी प्रभाग (आर ई आर एफ) द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने आगे कहा कि हमे सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से भी बचकर रहना होगा। आज जब बच्चा परेशान करता है तो माँ उसे मोबाइल दे देती है। बच्चा चुप हो जाता है । बच्चों को ऐसी आदतों से बचाना होगाl मां-बाप का भी ज्यादातर समय मोबाइल में जा रहा है जिसके कारण वह बच्चों पर ठीक से ध्यान नहीं दे पा रहे हैं जिसका गलत असर परिवार एवं समाज पर पड़ रहा है।

संस्था के वरिष्ठ राजयोगी बी के रावेंद्र भाई जी ने ब्रह्माकुमारीज़ के आई टी प्रभाग द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज का आईटी प्रभाग देश विदेश के आई टी से जुड़े लोगों के अंदर तनाव, डिप्रेशन एवं निराशा आदि को दूर कर उनके जीवन को सकारात्मकता से भरने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ के आई टी प्रभाग द्वारा अनेक सम्मेलन, टॉक शो, रिट्रीट, राजयोग सत्र आदि आयोजित किये जाते हैं । साथ ही आई टी संस्थानों में व्याख्यान, ट्रेनिंग सत्र आदि आयोजित किये जाते हैं।
संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय हेतु आई टी प्रभाग द्वारा एकोमोडेशन सॉफ्टवेयर, एकाउंट सॉफ्टवेयर, वेबसाइट आदि विकसित करके दिया गया है, जिससे संस्था का कार्य बहुत सुगम हो गया है।

कार्यक्रम में आई टी क्षेत्र से जुड़े अनुभवी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में डॉ. चिन्मय भट ( प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस, PHD, (RKDF कॉलेज, SRK यूनिवर्सिटी) , सरमन नगेले जी, चीफ फाउंडर एडिट, एमपी पोस्ट, पंकज खरे जी, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ( कंपनी टेकरेव , यूएस ),
पुष्पम सक्सेना जी ( वीडियो एस.डी.के. डेवलपर, कंपनी – 100MS) , पिछली कंपनी: एनवीडिया, आईबीएम, अनुपम मिश्रा बहन जी, सह-संस्थापक X moonShot/saas Web ux Design, डॉ दया शंकर पांडे जी, ( प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस, PHD, (RKDF कॉलेज, SRK यूनिवर्सिटी), सुनीता नगेले जी संस्थापक मुख्य प्रबंध संपादक (mppost.com) ने सुंदर विचार प्रस्तुत किये ।
वक्ताओं ने आई टी की नई तकनीक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस,चैट जी पी टी, ड्रोन टेक्नोलॉजी, 5 जी तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। कुमारी श्री ने सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन बी के राहुल भाई ने किया। ब्रह्माकुमारीज़ मंडीदीप सेवाकेंद्र प्रभारी बी के मंजू बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Subscribe Newsletter