Diabetes Awareness Camp by Brahma Kumaris Gandhinagar

Gandhinagar ( Gujarat ): The Gandhinagar service center of the Brahma Kumaris in Gujarat held a Diabetes Awareness Camp on World Diabetes Day. The venue of this program was Peace Park in sector 28 Gandhinagar. It was organized in collaboration with District NCD Cell General Hospital.

Many prominent people from the medical fraternity of the area attended this function including Dr. Hasmukh Nayak, one of the foremost doctors of Gandhinagar, Dr. Anuradha Shekhawat, MD Ayurveda and Dr. Jigisha Patni from NCD Cell General Hospital. The occasion was used to discuss all aspects of Diabetes. Its causes, effects, prevention and cure.

Rajyogini BK Kailash introduced the audience to the concept of Total Health through Rajyoga. She blessed everyone with a healthy life through connection with the Supreme Soul.

Dr. Jigisha Patni from NCD Cell General Hospital along with its staff checked blood samples of 250 people and gave reports on their blood sugar levels. Handbills on Diabetes Awareness were also distributed to the public.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज सेकटर-28 गांधीनगर ने जिला एन.सी.डी. सेल जनरल हॉस्पिटल गांधीनगर के सहयोग से मनाया ‘ विश्व डायाबीटी स डे’
‘विश्व डायाबीटीस डे’ पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विध्यालय द्वारा आदरणीय कैलाश दीदीजी की अध्यक्षता में जिला एन.सी.डी. सेल जनरल हॉस्पिटल गांधीनगर के सहयोग से ‘पीसपार्क’ सेकटर.28, गांधीनगर में डायाबीटीस अवेरनेस केम्प का आयोजन किया गया।
‘विश्व डायाबीटीस डे’ निमित्त आयोजित अवेरनेस केम्प के स्टेज फंकशन में सर्व आत्माओ के परमपिता परमात्मा शिव का आहवान करने के पश्च्यात गांधीनगर के अग्रगण्य तबीब डो.हसमुख नायक, एम.डी.आयुर्वेद डो.अनुराधा शेखावत, छाला जिला गांधीनगर एन.सी.डी. सेल के डो.जीगीशा पटनी एवं स्टाफ द्वारा डायाबीटीस क्या है?, उससे होने वाला नुकसान, डायाबीटीस होने की वजह, डायाबीटीस के प्रकार, उपचार एवम अवेरनेस की बडी अच्छी जानकारी दी गई। जबकी राजयोगिनी कैलाश दीदीजी ने जीवन में राजयोग सामिल करके स्वस्थ रहनेकी समज देते हुए उपस्थित सभी को सदा स्वस्थ रहने के प्रभु वरदानो से भरपूर किया।
स्टेज फंकशन के पश्च्यात छाला जिला गांधीनगर एन.सी.डी. सेल के डॉ. जीगीशा पटनी एवं स्टाफ ने 250 हाई बहनों का ब्लड प्रेस नापा एवम डायाबीटीस की मुफ्त खून तपास की गई, उसका रीपोर्ट दिया गया। साथ ही साथ डायाबीटीस अवेरनेस के हेन्ड बील भी दिये गये।

Subscribe Newsletter