Dhamtari ( Chhattisgarh ): The grand opening ceremony of the year-long national campaign was completed in the online presence of Honorable Prime Minister Narendra Modi. Inauguration of the project was done in Dhamtari by lighting a lamp in Divya Dham, in which Ranjana Sahu, MLA Dhamtari; Dhaneshwari Sahu; Neelu Rajak, Ward Councilor; and Rajyogini BK Sarita were present.
News in Hindi:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर………….
वर्षभर चलने वाले राष्ट्रीय अभियान का भव्य उदघाटन समारोह संपन्न माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की ऑनलाइन उपस्थिति में हुवा शुभारंभ।
धमतरी जिले के मुख्य सेवाकेंद्र दिव्यधाम में भी दीप जलाकर किया उदघाटन।
जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित रहे माननीया बहन रंजना साहू जी विधायक धमतरी,बहन धनेश्वरी साहू जी जनपद सदस्य, बहन नीलू रजक वार्ड पार्षद, राजयोगिनी सरिता दीदी।
अनेक भाई बहनों ने सेवाकेंद्र पर उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लिया। पूरे भारत वर्ष में सभी ने अपने अपने स्थान से कार्यक्रम देखकर दीप जलाकर कार्यक्रम की सफलता के लिए श्रेष्ठ संकल्प लिया।