Dhamtari Brahma Kumaris Felicitated on Guru Purnima

Dhamtari (Chhattisgarh): On the occasion of Guru Purnima, the Bharatiya Janata Yuva Morcha (BJYM), which is the youth wing of BJP, felicitated the Brahma Kumaris sisters of the area. The Brahma Kumaris sisters were honored for giving spiritual message to the people of the district.  BK Sarita and Nita Solomon, Principal of Model School,  were felicitated on this occasion.

Jai Hinduja, Member of State Working Committee of BJYM, while speaking on this occasion said that spirituality increases our morale. In today’s times, especially for the youth, this is much needed.  Brahma Kumaris are fulfilling the spiritual needs of the society.

Rajiv Sinha, Former Head of BJYM, said that the work done by Brahma Kumaris for social and religious awareness is incomparable.

BK Sarita urged the youth to put their energies to constructive use for the well being of society and Nation.

Kulesh Soni, Member of the State Economic Cell of BJP, Lakshman Gautam, Pushpendra Vajpayee, Riki Ganwani and Nikhil Vardani were also present on this occasion.

News in Hindi:

भाजपा युवा मोर्चा ने किया सरिता दीदी का सम्मान 

धमतरी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी के तत्वावधान में सेवाकेंद्र पर गुरुपूर्णिमा का विशेष आयोजन किया गया । सेवाकेंद्र पर प्रतिदिन आध्यत्मिक ज्ञान की क्लासेज सुबह और शाम को होती है । ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा सिखाये जाने वाले निराकार परमात्मा शिव के आध्यत्मिक ज्ञान एवं राजयोग के अभ्यास से अनेको का जीवन परिवर्तन हुआ है और हो रहा है । ब्रह्माकुमारी बहनों की पालना से अभिभूत होकर प्रतिदिन ज्ञान सुनने वाले भाई बहनों ने सद्ज्ञान का रास्ता दिखने वाली ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी, प्राजक्ता बहन, आरती बहन, साधना बहन का शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया ।आदरणीय सरिता दीदी ने कहा आज गुरुपूर्णिमा के दिन सभी को अपने गुरु की विशेष याद आती है जिन्होंने बहुत सुंदर उनके जीवन को मार्गदर्शन दिया हो, उन्हें मुश्किलों से निकाला हो । सभी ने अपने जीवन में गुरु किया है गुरु + पूर्ण + माँ वो है गुरु पूर्णिमा । गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की और ले जाते है गुरु ही सत्य और गलत का सही रास्ता दिखाते है । तक़दीर बनाने के लिए श्रेष्ठ कर्म चाहिए और श्रेष्ठ कर्म के लिए हमें शिक्षा की जरुरत पड़ती है क्यूंकि हर एक को ये नही मालूम पड़ता है की सही क्या है गलत क्या है । जितने भी संसार में गुरु हुए है सभी ने उस परम सद्गुरु परमात्मा की और इशारा किया है । हम सभी आत्माओ के पिता निराकार परमपिता शिव ने अपना कार्य करने के लिए कलयुग के अंत में गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु शंकर इन देवताओ का आधार लिया गुरु अर्थात हम सबको सदगति की और ले जाने वाला परम सतगुरु परमात्मा की याद से हमें शक्ति मिलती है, ज्ञान मिलता है, रास्ता मिलता है, मुक्ति जीवन मुक्ति मिलती है । परम सतगुरु परमात्मा की कृपा सदा सब पर बनी रहे यही आज के दिन सबको आशीर्वाद है । इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्वती वाधवानी, सुषमा नंदा, इन्द्राणी ठाकुर, तारा साहू, जूही मंधान, हेमवती गुप्ता, महेश साहू, के आर बाकडे, विनोद गुप्ता, रामभरोसा साहू, रामगोपाल भाई, लीलाराम भाई, भूमेश भाई आदि उपस्थित थे । भाजपा युवा मोर्चा के जय हिंदुजा, कुलेश सोनी, निखिल वरदानी, राजू सिन्हा ने सरिता दीदी का सम्मान किया । सरिता दीदी ने सभी को बाबा के घर से वरदान कार्ड और पेन देकर आशीर्वाद रूप आशीर्वचन दिए ।

Subscribe Newsletter