Delhi MP Praises Brahma Kumaris of Chhajjupur

Chhajjupur ( Delhi ): The Brahma Kumaris of Chhajjupur Centre in Krishna Nagar, Delhi, arranged an exhibition on “Addiction and its Harmful Effects on Health,” along the bank of the Yamuna River on the occasion of the famous Chhath Festival.

Thousands of devotee pilgrims visited the Pictorial Exhibition. Children through the Cultural performance enlightened the public about the negative effects of the excessive use of modern gadgets such as mobiles, laptops, TVs, etc. At the same time people were motivated to take a firm oath to quit their bad habits of addictions on this Festive Day, to be able to lead a happy and healthy life in the future.

BK Shweta, Yamuna Vihar Centre in Charge, shared with the audience and visitors the Spiritual significance of the Chhath Festival and about Supreme God Father Shiva, who is the Sun of Knowledge.

Mr. Manoj Tiwari, Member of Parliament from North East Delhi, the Chief Guest, was all praise for the services of the Brahma Kumaris, and extended his thanks and Hearty Best Wishes to one and all on this Festival Day.

In Hindi:

छज्जूपुर :  छठ महापर्व पर जमुना के घाट दिल्ली में स्थानीय सेवा केंद्र छज्जूपुर की तरफ से अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया । भक्तों के इस महाकुंभ में छठ व्रत धारियों ने आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का ज्यादा से ज्यादा संख्या में फायदा उठाया। साथ-साथ ब्रह्माकुमारीज की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी सफल आयोजन किया गया जिसमें एक और बच्चों ने मोबाइल ,लैपटॉप और आधुनिक उपकरण से होने वाले हानिकारक प्रभाव से हम सबको अवगत कराया साथ साथ इस छठ महापर्व के व्रत पर आजीवन व्यसनों से छूटने का भी सभी श्रद्धालु और भक्तों से व्रत धारण करने के लिए कहा स्थानीय सेवा केंद्र यमुना विहार की श्वेता बहने भी परमात्मा ज्ञान सूर्य शिव बाबा का सभी को परिचय दिया साथ साथ छठ महापर्व का अध्यात्मिक रहस्य भी उजागर किया दिल्ली जमुना पार के सांसद आदरणीय मनोज तिवारी जी भी मंच पर उपस्थित थे उन्होंने भी छठ व्रत धारियों को छठ महापर्व की दिल से बधाइयां दी मुबारक दी और ब्रह्माकुमारीज के कार्य को भी बहुत अच्छी तरह से सराहा।

Subscribe Newsletter