Delhi MLA addressed Shiv Jayanti Program

New Rajendra Nagar, Delhi: The 87th Trimurti Shiv Jayanti was celebrated with great enthusiasm. MLA of Rajendra Nagar,  Durgesh Pathak, gave hearty wishes on the auspicious occasion of Shiv Jayanti, and said that all attainments are possible in our life only through Shiva.

BK Pushpa, Director of Pandav Bhavan, Karol Bagh explained the deep secrets of Shiv Jayanti in very simple words and said that God is a very subtle point of light , whose symbol is shown in all religions. God is imperishable, unborn and only guardian of all .

Former ACP Raja Ram also expressed his best wishes on the occasion. BK Vijay (Senior Raja Yoga teacher) explained the technique of Rajyoga and demonstrated a practice session with commentary.

On this occasion, Narender (Technical Officer, ICAR Pusa Delhi), Satpal Katyal (President, RWA Rajendra Nagar), Jagmohan (Director, Radisson Blu Hotel, Paschim Vihar), Manmohan (Director, D Mall Pitampura) and other dignitaries were present.

A song presented in the glory of Shiv Baba by BK Seema overwhelmed all. Very beautiful welcome dance were presented by Kumari Kaira. In the play “Raj Yoga a Precious Key”,Rajyoga’s benefits were depicted. Dignitaries present in the gathering participated in lamp lighting .

Everyone unfurled the flag of beloved God Shiva with great devotion and took a pledge. BK Anush managed the stage beautifully. Around 200 people took benefit from the program.

News in Hindi :

न्यू राजेंद्र नगर दिल्ली द्वारा शिव जयंती के उपलक्ष में भव्य आयोजन, विधायक ने की शिरकत

न्यू राजेंद्र नगर, दिल्ली: 
 87 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन  बड़े धूम से मनाया गया । लगभग  200 लोगों  ने  लाभ लिया।
राजेंद्र नगर के विधायक भ्राता दुर्गेश पाठक जी ने शिवजयंती के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं  देते हुए कहा की शिव द्वारा ही हमारे जीवन में सर्व तरह की प्राप्तियां संभव है।पांडव भवन, करोल बाग, दिल्ली की डायरेक्टर राजयोगिनी ब्र कु पुष्पा दीदी जी ने शिव जयंती के गहन रहस्यों को बहुत ही सरल शब्दों में स्पष्ट करते हुए कहा की परमात्मा का एक ज्योति रूप, अति सूक्ष्म है जिसकी यादगार सभी धर्मों में दिखाई गई है । परमात्मा जो अविनाशी है, अजन्मा है और  तथा उनके द्वारा ही सबका कल्याण संभव है ।पूर्व ACP राजा राम ने भी इस अवसर पर अपने शुभकामनाएं व्यक्त की।
बी के विजय बहन (वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका)ने सभी को राजयोग की विस्तृत जानकारी दी तथा राजयोग मैडिटेशन का अभ्यास कराया।इस अवसर पर भ्राता नरेंद्र जी (टेक्निकल ऑफिसर, ICAR पूसा दिल्ली),भ्राता सतपाल कत्याल (प्रेसिडेंट,RWA राजेंद्र नगर), भ्राता जगमोहन जी (रेडिसन ब्लू होटल, डायरेक्टर), भ्राता मनमोहन जी (डी मॉल के डायरेक्टर), साथ ही साथ अन्य गणमान्य हस्तियां भी उपस्थित रही ।
सीमा बहन ने शिव बाबा की महिमा का गीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।
कुमारी कायरा द्वारा स्वागत गीत पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।


“राजयोग एक बहुमूल्य चाबी” नाटिका में राजयोग द्वारा होने वाली प्राप्तिओं को दर्शाया गया ।
इसके अतिरिक्त दीप प्रज्वलन में सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।
सभी ने बहुत ही श्रद्धा से प्यारे शिव बाबा का झंडा भी फहराया तथा प्रतिज्ञा भी की।
बी के अनुष बहन ने मंच का कुशलता पूर्वक संचालन किया।
अंत में सारी सभा को भोग जलपान आदि कराया गया।

Subscribe Newsletter