Dadi Ratanmohini Inaugurates Self Awakening Program For The Sindhi Community

Abu Road( Rajasthan ): The Brahma Kumaris held a four day ‘Self Awakening’ Program and spiritual get together for the Sindhi community. This event was inaugurated on World Sindhi Language Day at Global Auditorium at Manmohinivan Premises.

Dadi Ratanmohini, Chief of Brahma Kumaris, while inaugurating this program,  welcomed everyone to God’s abode. She said that we can become very fortunate by considering ourselves as a point of light, and being one with God, the Supreme point of light. God is the father of all earthly souls.

BK Karuna, Multi Media Head of Brahma Kumaris,  said that our books still mention the Sindhu river. Brahma Baba,  the Founder Father of Brahma Kumaris,  gave the Godly message.  He said that we all belong to the eternal Divine religion of Godly beings.  Called as the ‘Adi Sanatan Dharma'(orginal eternal religion), it was the first religion of Bharat.  He tried to reestablish the Golden Age.  He belonged to the Sindhi community too. He was simple and royal. Brahma Kumaris are doing the work of establishing One World, One God, One Family.

BK Sheilu, Vice Chairperson of Education wing,  said that the Sindhi Community has contributed a lot to the world, especially in trade. Now it must reach new heights in the spiritual world too. Rajyoga makes the mind peaceful and powerful.

Members of the Sindhi community also shared their views on this occasion. They said that this place is very peaceful and spirituality is the need of our times. Brahma Kumaris are doing appreciable work.

BK Rakhi from Bilaspur, while coordinating this program said that the Supreme Soul is teaching us that this whole world is one family.

BK Bhanu presented the welcome song along with BK Yugratan. Baby Nisha presented the welcome dance. BK Beena gave the vote of thanks.

News in Hindi:

खुद को बिंदी समझकर ज्योतिर्बिंदु परमात्मा को याद करें: राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी
– चार दिवसीय सेल्फ अवेकनिंग एवं सिंधी स्नेह मिलन शिविर का शुभारंभ
– गुजरात, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से सिंधी समाज के लोग पहुंचे

आबू रोड/राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मनमोहिनीवन स्थित ग्लोबल ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय सेल्फ अवेकनिंग एवं सिंधी स्नेह मिलन शिविर का शुभारंभ सोमवार को विश्व सिंधी भाषा दिवस पर किया गया। इसमें गुजरात, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से 400 से अधिक सिंधी समाजजन पहुंचे हैं।
उद्घाटन सत्र में मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने कहा कि आप सभी सिंधु भाई-बहनों का परमात्मा के घर में स्वागत है। खुद को बिंदी समझकर ज्योतिर्बिंदु परमात्मा को याद करेंगे तो हमारा जन्मोंजन्म का भाग्य बन जाएगा। परमात्मा हम सभी आत्माओं के परमपिता हैं।
मीडिया निदेशक बीके करुणा ने कहा कि सिंधु नदी की संस्कृति का वर्णन आज भी हमारी किताबों में है। ब्रह्मा बाबा द्वारा जो हमें शिव बाबा ने ज्ञान सुनाया कि हम सभी आदि देवी-देवता सनातन संस्कृति के हैं। भारत का पहला धर्म देवी-देवताओं का धर्म था। बाबा ने हमें बताया कि हम सब सनातनी हैं। आप ऐसी संस्कृति में आए हैं जहां हम सब एक संस्कृति के हैं। आप सभी सनातन, देवी-देवता धर्म के हैं। बाबा ने फिर से सतयुग लाने का प्रयास किया। बाबा ने हमें ज्ञान दिया कि आप एक आत्मा हैं। शरीर खत्म हो जाता है लेकिन आत्मा सदा रहती है। ईश्वर इस सृष्टि पर सतधर्म की स्थापना करने आते हैं। ब्रह्मा बाबा भी सिंधी थे। वह बहुत रॉयल और साधारण थे। एक ईश्वर, एक विश्व, एक परिवार की स्थापना का कार्य संस्था कर रही है।

राजयोग से मन होता है शांत-
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शीलू दीदी ने कहा कि सिंधी समाज का दुनिया में बड़ा योगदान है। आपने व्यापार में नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं। अब आध्यात्म में भी नई ऊंचाइयों को छूना है। राजयोग मेडिटेशन से हमारा मन शांत होता है और शक्तिशाली होता है। हीरो थरनानी ने कहा कि यहां आकर बहुत शांत की अनुभूति हुई। विनोद मूलचंदानी ने कहा कि वर्तमान में हम सभी को आध्यात्म की जरूरत है। मुरली अडानी ने कहा कि संस्था द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहा हैं। हिना सद्दापुरी, अजीत मनीयाल, डॉ. राजू वी मनवानी, मनोहर पमनानी, दीपक केवलरामनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
वसुधैव कुटुम्बकम् का पाठ पढ़ा रहे हैं परमात्मा-
संचालन करते हुए बिलासपुर से आईं बीके राखी ने कहा कि परमात्मा इस धरा पर आकर हम सभी आत्माओं को एकता और वसुधैव कुटुम्बकम् का पाठ पढ़ाते हैं। परमात्मा हमें ज्ञान देकर नई सतयुगी, स्वर्णिम दुनिया की स्थापना का महान कार्य कर रहे हैं। स्वागत गीत गायक बीके भानु भाई और बीके युगरतन भाई ने प्रस्तुत किया। कुमारी निशा ने स्वागत नृत्य पेश किया। आभार बीके बीना ने माना।

Subscribe Newsletter