Cultural Musical Evening Held By Brahma Kumaris Chandrapur

Chandrapur( Maharashtra ): The Brahma Kumaris of Seshnagar Brahmapuri and Pragati Nagar, Wani in Chandrapur, held a cultural musical evening. International spiritual singer Yugratan performed ancient Indian songs having the message of Patriotism and life values.

Rita Urade, Mayor of Brahmapuri, said that this program by Brahma Kumaris is appreciable, value based and happiness giving. She expressed the wish to visit Mount Abu again, the International Headquarters of Brahma Kumaris.

BK Kusum of Chandrapur shared spiritual lessons with the audience. BK Nalini, Incharge of Brahma Kumaris in Gadchiroli, BK Kunda of Wani and BK Meenal, Incharge of Brahma Kumaris in Brahmapuri, also contributed to the successful completion of this program.  BK Raju Sontakke coordinated the stage.

News in Hindi:

चंद्रपुर के दो उपसेवाकेन्द्र ब्रह्माकुमारीज़ शेषनगर ब्रम्हपुरी तथा ब्रह्माकुमारीज़ प्रगति नगर वणी, शाखा चंद्रपुर द्वारा सांस्कृतिक संगीत संध्या कार्यक्रम सम्पन्न। आंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक गायक भ्राता युगरतन के प्राचीन भारतीय संस्कृति तथा जीवन मूल्यों के संदेशात्मक तथा देशभक्ति युक्त गीतों तथा भावनाओं को उजागर करने वाले गीतों की प्रस्तुतियां देकर चन्द्रपुर गडचिरोली वणी ब्रम्हपुरी क्षेत्र के भाई बहनों को शान्ति सुख खुशी परमात्म प्रेम की अनुभूति कराई।

ब्रम्हपुरी की सन्मानित नगराध्यक्षा बहेन रीताताई उराडे ने इस कार्यक्रम सराहनीय और समाज मूल्यों तथा खुशियों की स्थापना वाला बताया और दुबारा ब्रह्माकुमारीज़ हेडक्वार्टर जानेकी इच्छा जाहिर की, ब्रम्हपुरी तथा वणी के प्रोग्राम में इस क्षेत्र से सभी जगह के भाई बहनों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्शाकर अपने आध्यत्मिक तथा रमणिकता का परिचय दिया। सभी ने ब्रम्हाभोजन का आस्वाद लिया और शुद्ध सात्विक शक्तिशाली अन्न और प्रफुल्लित मन को महसूस किया। इस प्रोग्राम में चंद्रपुर के कुसुम दिदी ने अपनी प्रेरणा और लाइव कवरेज देखकर दिशानिर्देश दिये, विशेष कार्यक्रम की थीम महाराष्ट्र पद्धति से संम्पन्न की इसमे “जय जय महाराष्ट्र माझा” “आज आनंदी आनंद झाला” “देवा श्रीगणेश” “मोर या”आदि गीत नृत्य से पूर्ण हुवा।  गडचिरोली क्षेत्र की संचालिका नलिनी दीदीजी ने अपनी उपस्थिति देकर इस ईश्वरीय सेवा को आधार दिया, चंद्रपुर वणी की कुंदा दीदीजी ने सक्रिय होकर पूरे दो दिवसीय प्रोग्राम को सफल बनाया तथा ब्रम्हपुरी क्षेत्र की संचालिका मिनल दीदीजी तथा इस पूरे क्षेत्र की सभी बहनों ने अपनी100% सेवा देकर अपना सहयोग दिया। इस क्षेत्र के वरिष्ठ भ्राता गडचिरोली के राजू भाईजी सोनटक्के जी ने दोनों जगह के सांस्कृतिक संध्या का सुचारू मंच संचालन किया *सफलता की सभी को हार्दिक बधाई*

Subscribe Newsletter