Counseling and easy meditation center inaugurated in Bhinmal

Bhinmal ( Rajasthan ): The counseling and easy meditation center was inaugurated by in the presence of Bhinmal SDM- Jawahar Ram Choudhary, Dr. Lokanathan (Value Education Program Coordinator) who came from Mount Abu and BK Aruna , from Sirohi.

BK Geeta, Co-ordinator of Brahma Kumaris Bhinmal  said that “By filling the fuel of understanding and power from time to time, in the vehicle of life, one can travel uninterrupted. Everyone should learn how to overcome the fatigue of life.

A beautiful welcome dance was presented by Vrinda Khatri in the beginning of the programme. BK Sunita from Raniwada welcomed everyone .
The program started by lighting the lamp by the guests. BK Dilip from Mount Abu enthralled everyone by presenting Bhangra dance.

SDM Jawahar Ram Chaudhary first of all congratulated on opening counseling and easy meditation center and said that things like tension, depression, bitterness in relationships are increasing in the society, and at such times, this work of Brahma Kumaris is commendable. Brahma Kumaris are providing their services free of cost, so we should take advantage of it.

Dr. Lokanathan of Mount Abu said that with meditation, we can find a solution to every problem, as we think, it happens to us and meditation changes our thinking, which brings positivity in our life.

BK Aruna said that this center will work very well for the people of this area, and everyone should take advantage of it.

The program was successfully conducted by BK Shail, who came from Mandar. A tableau of Chaitanya goddesses was also installed on the occasion of Navratri in the program. Omprakash Agarwal, Dr. Jugmal Chaudhary, Nainaram Chauhan, Dr. Ramesh Purohit, Ramesh Agarwal, Guman Singh , Pratibha Sharma, Maafri Devi Purohit, Geeta Aggarwal, BK Kirti , BK Malti , BK Sadhana gave their presentations.

News In Hindi:

वर्तमान परिस्थितियों में मेडिटेशन है अमृतधारा _ बी के डॉक्टर गीता बहन”

” जीवन की गाड़ी में समझ और शक्ति का ईंधन समय प्रति समय भरने से निर्बाध यात्रा तय कर सकते है। जीवन की थकान दूर करने का तरीका सभी को सीखना ही चाहिए_ ये बात बी के डॉक्टर गीता बहन ने भीनमाल में सन एंड मेडिटेशन सेंटर के उद्घाटन अवसर पर कही। शुक्रवार दिनांक 30 सितंबर 2022 को ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र द्वारा काउंसलिंग और इजी मेडिटेशन सेंटर का शुभारंभ भीनमाल के एसडीएम जवाहराराम चौधरी, माउंट आबू से पधारे डॉक्टर लोकनाथन जी ( वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम कोऑर्डिनेट) तथा सिरोही से पधारे बीके अरुणा दीदी जी के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर माउंट आबू से पधारे बीके दिलीप भाई तथा बीके जगदीश भाई ने भी अपनी प्रमुख उपस्थिति दर्शायी। कार्यक्रम की शुरुआत मे वृंदा खत्री द्वारा सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात रानीवाड़ा से पधारे बीके सुनीता बहन ने अपने शब्द सुमन से सब का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। साथ ही माउंट आबू से पधारे बीके दिलीप भाई ने भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन हर्षित कर दिया। एसडीएम जवाहराराम चौधरी जी ने सर्वप्रथम कॉन्सलिंग तथा इजी मेडिटेशन सेंटर खोलने पर बधाई दी और उन्होंने कहा समाज में तनाव ,डिप्रेशन , संबंधों में कटुता जैसी बातें बढ़ती जा रही है ऐसे समय पर ब्रह्माकुमारीज का यह कार्य प्रशंसनीय है दुनिया में लोग सलाह लेने के लिए अपना काफी धन गवा देते हैं ऐसे समय पर ब्रह्माकुमारी निशुल्क अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रही है तो इसका हमें अवश्य लाभ लेना चाहिए। माउंट आबू से पधारे डॉक्टर लोकनाथन भाई ने बताया कि मेडिटेशन द्वारा हमें हमारे हर समस्या का समाधान मिल सकता है जैसा हम सोचते हैं वैसा ही हमारे साथ होता है और मेडिटेशन हमारी सोच को बदलता है जिससे हमारे जीवन में सकारात्मकता आती है। बीके अरुणा दीदी ने कहा इस क्षेत्र की जनता के लिए यह केंद्र बहोत अच्छा कार्य करेगा सभी इसका अवश्य लाभ ले । कार्यक्रम का संचालन मंडार से पधारे बीके शैल बहन ने सफलतापूर्वक किया । नवरात्रि के पवन अवसर पर कार्यक्रम में चैतन्य देवी की झांकी राखी गयी । इस अवसर पर ओमप्रकाश अग्रवाल, डॉ. जुगमाल चौधरी, नैनाराम चौहान, डॉ. रमेश पुरोहित, रमेश अग्रवाल, गुमान सिंह भाई, प्रतिभा शर्मा, मफ़री देवी पुरोहित, गीता अग्रवाल, बीके किर्ति बहन, बीके मालती बहन, बीके साधना बहन, ने अपनी प्रमुख उपस्थिती दर्शायी।

Subscribe Newsletter