“Contribution of Politicians in the Re-establishment of Golden India” : Event in Gwalior

Lashkar Gwalior ( Madhya Pradesh ) : Under the theme ‘From Amrit Mahotsav of Freedom to Golden India,’ the political wing of the Rajyoga Education and Research Foundation (RERF), an affiliate of Brahma Kumaris, concluded a program on the theme of contribution of politicians in the re-establishment of Golden India.

In this program, chief guest Yamini Parande (Councilor Ward 44), Chetna Tomar (Mahila Morcha Mandal President), Naveen Parande (District Minister, BJP), Brother Manoj Sharma (BJP), Jayanti Pal (Vice President Mahila Morcha Mandal, BJP), Brahma Kumari Adarsh (Institute Head Lashkar Gwalior), Brahma Kumari Rekha (Zonal Coordinator Political wing), and Brahma Kumar Prahlad were present.

Addressing everyone in the program, Brahma Kumari Rekha said that there are 20 wings of the Rajayoga Education and Research Foundation (RERF), and the political wing is one among them. The purpose of organizing the program under the political wing is that, if Rajyoga is combined with politics, then our politicians can do their work in a very beautiful way. Because in today’s time, it has become very difficult for everyone to work positively by staying in the workplace.

In the present times, whether it is a senior politician or a young politician, everyone is worried about their work. Today it is very important to add Rajyoga in their life, then even the biggest work will be done easily. So it has been started by Brahma Kumaris in which many politicians can do their work beautifully by staying in their field of work by learning Raja Yoga meditation and imbibing their inner powers and divine qualities.

In the program, Brahma Kumari Adarsh also wished everyone a happy Ganesh festival and said that in today’s busy life, we all have forgotten God and His powers, so today everyone’s mind has become disturbed. Today, if we look at the situation of the present time, every person has become powerless. So today there is a need to know God in a real way and connect our connection to Him and take powers because God is the Father of all of us. Today, even after working so hard, success is rarely achieved. Because we have never paid attention to the movements of our mind, then from today make sure to take some time for yourself and fill yourself with divine powers.

Naveen Parande, while addressing everyone, said that I have been hearing the name of Brahma Kumaris since childhood, but received the good fortune of coming here today, and I am having a very good experience. Keeping the present time in front of me, the first thing I would say is that today every person does not want to change himself but wants to change others first. Secondly, today everyone is so busy in work that no one has time for their family for this society, so in this situation it is very important to adopt spirituality and meditation in life. And I see that definitely Brahma Kumaris organization is working smoothly on this that everyone should have a positive attitude towards themselves and others, cooperate with each other, and change themselves first, not others, in their lives. Embrace spirituality and meditation.

Manoj Sharma said that I have been associated with Brahma Kumaris for a long time and I would like to say in front of all that whenever I come to Brahma Kumaris, I experience something or the other, the atmosphere here is peaceful. Calms the mind too. If one gets power by coming here, even negative thinking becomes positive and one experiences inner peace even by staying in the work area.

Jayanti Pal said that I too have been in touch with Brahma Kumaris for a long time and since then I have seen a lot of changes in myself and my life.

Chetna Tomar said in her remarks that I only heard the name of the institute, coming for the first time today, the effort of the institute is commendable, I will also serve myself by joining the institute.

Yamini Parande also gave her good wishes to everyone. At the end of the program, Brahma Kumari Adarsh conducted meditation, and everyone felt deep peace.

Efficient co-ordination of the program was facilitated, and thanks were given, by BK Prahlad.

News in Hindi:

स्वर्णिम भारत पुनर्स्थापना में राजनेताओं का योगदान
लश्कर ग्वालियर : आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के राजनीतिक प्रभाग द्वारा स्वर्णिम भारत पुनर्स्थापना में राजनेताओं का योगदान विषय पर कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से के रूप में बहन यामिनी परांडे (पार्षद वार्ड 44), बहन चेतना तोमर (महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष), भ्राता नवीन परांडे (जिला मंत्री, भाꓸजꓸपा), भ्राता मनोज शर्मा (भाꓸजꓸपा), जयंती पाल (उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मंडल, भाꓸजाꓸपा), ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी (संस्थान प्रमुख लश्कर ग्वालियर), ब्रह्माकुमारी रेखा बहन (जोनल कोऑर्डिनेटर राजनीतिक प्रभाग), ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रेखा बहन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान के 20 प्रभाग है जिसमें से एक प्रभाग राजनीतिक प्रभाग है। राजनीतिक प्रभाग के अंतर्गत कार्यक्रम करने का उद्देश्य है की राजनीती के साथ अगर राजयोग जोड़ दिया जाए तो हमारे जो राजनेता हैं वो बहुत ही सुन्दर रीती से अपना कार्य कर सकते हैं। क्योंकि आज कल कार्य क्षेत्र में रहकर सकारात्मकता से कार्य करना आज के समय में सभी के लिए बहुत ही मुश्किल हो गया है। वर्तमान समय में आज वरिष्ठ राजनेता हो या युवा राजनेता हो सभी अपने काम को लेकर चिंतित रहते हैं तो इसलिए आज अपने जीवन में राजयोग को जोड़ना अतिआवश्यक है तो बड़े से बड़ा कार्य भी आसानी से हो जायेगा। तो इसकी शुरुवात ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा हुई है जिसमे अनेकानेक राजनेता राजयोग मैडिटेशन सीखकर अपने अन्दर आन्तरिक शक्तियो को और दिव्य गुणों को धारण करते हुए अपने कार्य क्षेत्र में रहकर अपना कार्य को सुन्दर ढंग से कर सकते है।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदीजी ने भी सभी को गणेश उत्सब की शुभकामनाएं दीं और बताया कि आज व्यस्त जीवन में हम सब ईश्वर को और उनकी शक्तियों को भूल गए हैं इसलिए आज सभी का मन अशांत हो गया है। आज वर्तमान समय की स्थिति को देखते हैं तो आज प्रत्येक व्यक्ति शक्तिहीन सा हो गया है। तो आज आवश्यकता है ईश्वर को यथार्थ रीति से जानने की तथा अपना कनेक्शन उनसे जोड़कर अपने अन्दर शक्तियों को भरने की क्योंकि परमात्मा हम सबके पिता है। आज इतनी मेहनत करने के बाद भी सफलता बहुत कम हासिल होती है। क्योंकि हमनें अपने मन की गति- विधियों पर कभी ध्यान ही नहीं दिया तो आज से पक्का करें कुछ समय अपने लिए निकाले और अपने आप को परमात्म शक्तियों से भरपूर करें।

आगे नवीन परांडे जी ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान का नाम तो बाल्यकाल से सुनता आ रहा हूँ परन्तु आज यहाँ आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तो काफी अच्छा अनुभव अनुभव हो रहा है। मैं आज वर्तमान समय को सामने रखते हुए पहली बात तो यह कहूँगा की आज प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को ना बदलते हुए दूसरों को पहले बदलना चाहता है। दूसरी बात आज सभी ने अपने आप को कार्य मे इतना व्यस्त कर लिया है कि अपने परिवार के लिए इस समाज के लिए किसी के पास वक़्त ही नहीं है तो इस स्थिति में आध्यात्म और मैडिटेशन को जीवन में धारण करना अतिआवश्यक है। और मैं देख रहा हूँ की निश्चित रूप से ब्रह्माकुमारी संस्था सुचारू रूप से इस पर कार्य कर रही है कि सब अपने प्रति और दूसरो के प्रति एक सकारात्मक भाव रखे, एक दूसरे को सहयोग करें, दूसरो को नहीं स्वयं को पहले बदले और अपने जीवन में आध्यात्म और मैडिटेशन को अपनाएं।

इसके साथ ही मनोज शर्मा जी ने बताया की मुझे काफी समय हो गया है ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े हुए है और मैं आप सबके समक्ष बस यह कहना चाहूँगा की इस संस्था में मैं जब भी आता हूँ तो कुछ ना कुछ अनुभव करके जाता हूँ यहाँ का वातावरण अशांत मन को भी शांत कर देता है। यहाँ आकर एक शक्ति मिलती है तो नकारात्मक सोच भी सकारात्मक हो जाती है और कार्य क्षेत्र में रहकर भी आन्तरिक शांति का अनुभव होता है।

बहन जयंती पाल ने कहा की मुझे भी इस संस्थान के संपर्क में रहते हुए काफी समय हुआ है और तब से आज तक मैंने स्वयं में और अपने जीवन में काफी परिवर्तन देखा है।

बहन चेतना तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने सिर्फ संस्थान का नाम सुना आज पहली बार आना हुआ संस्थान का प्रयास सराहनीय है मे खुद भी संस्थान से जुड़कर सेवा करूंगी।
तथा बहन यामिनी परांडे ने भी सभी को अपनी शुभ कामनाएं दीं।
तत्पश्चात
कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदीजी ने सभी को मैडिटेशन करवाया जिससे सभी को गहन शांति की अनुभूति हुई।

कार्यक्रम का कुशल संचालन तथा आभार बी के प्रहलाद भाई के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अनेकानेक भाई बहनों ने भी हिस्सा लिया।

 

Subscribe Newsletter