Commemorating First Ascension Anniversary of Dadi Janki

Rajgarh (Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Shiv Vardan Bhawan in Rajgarh observed the First Remembrance Day of Dadi Janki,  Former Head of Brahma Kumaris,  as World Spiritual Awakening Day. The program was inaugurated with a candle-lighting ceremony by Raghunandan Sharma, Former MLA; Sanjeev Saxena, District Coordinating Officer;  Pratap Singh Sisodia, Assistant Engineer; Rachna Singi and BK Madhu.

BK Madhu, while throwing light on the life of Dadi Janki,  said that Dadi dedicated her life to Godly service at the age of 21 in the year 1938-39, which were the initial days of the Organization.  She sowed the seeds of the service of the Supreme Soul for the next 82 years all over the world.  She had utmost dedication to her Godly Father.  She used to say that with white clothes and an empty pocket, we are the owners of the whole world.  She personified economy and intense inner concentration.  She was awarded the ‘Most Stable Mind’ award by the Texas University.  The United Nations Organization also awarded her with the Peace Prize.  She travelled 70,000 kms for Godly services, even at the age of 103 years. She served the Supreme Soul to her last breath. She left her mortal coil on 27th March, 2020, at the age of 104 years.

Kumari Indira recited a poem about Dadi Janki.  The assembled guests also paid their tributes to her.

News in Hindi:

*दादी जानकी जी की याद में वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस मनाया*

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन राजगढ़ में संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका परम आदरणीय दादी जानकी जी की प्रथम पुण्य स्मृति वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस के रूप में मनाया गया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर भूतपूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा ,जिला समन्वयक अधिकारी संजीव सक्सेना ,असिस्टेंट इंजीनियर प्रताप सिंह सिसोदिया, रचना सिंगी एवं जिला प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु ने किया l ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ने दादी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि दादी संस्था के प्रारंभिक दिनों 1938- 39 में ही 21 साल की उम्र में ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी सेवा में समर्पित हो गई थी दादी ने लगभग 82 सालों तक संपूर्ण समर्पित रूप से विश्व के 140 देशों में ईश्वरी सेवाओं का बीजारोपण किया। दादी जी का भगवान पर पूर्ण निश्चित था दादी हमेशा कहती थी भगवान मेरा पिता है मैं बच्चे की तरह भगवान की गोद में रहती हूं दादी कहती थी” *सफेद कपड़ा जेब खाली हम हैं सारे मुल्क के वाली”* इकोनॉमी और एक एकनामि का अवतार थी। टैक्सास यूनिवर्सिटी द्वारा दादी जानकी जी को मोस्ट स्टेबल माइंड इन दी वर्ल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया ,इसके अलावा दादी जी को संयुक्त राष्ट्र संघ एवं अन्य संस्थाओं द्वारा विश्व शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। दादी जी विश्व में आध्यात्मिक जागृति लाने हेतु 103 वर्ष की उम्र में भी विश्व के अनेक देशों एवं भारत में लगभग 70000 किलोमीटर यात्राएं की व अपनी अंतिम सांसों तक सेवाएं करती रही। 27 मार्च 2020 को दादी जी ने 104 वर्ष की उम्र में अपनी पार्थिव देह का त्याग किया । इस अवसर पर कुमारी इंदिरा ने दादी के जीवन पर आधारित कविता प्रस्तुत की एवं आए हुए सभी अतिथियों ने दादी जी को शब्दों एवं पुष्पों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था से जुड़े सभी भाई बहनों ने भी दादी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Subscribe Newsletter