Churu ( Rajasthan ): The Churu center of the Brahma Kumaris in Rajasthan honored corona warriors for their selfless service during the corona virus pandemic. Holy food offerings, Godly literature and masks were given to them on this occasion.
Sub Divisional Officer Mr. Ram Ratan Sonkaria distributed 50 masks, Godly literature and food offerings from BK Suman, Center Incharge of Churu Brahma Kumaris. BK Suman, while speaking on this occasion, said that every member of the Brahma Kumaris organization is working in some way to alleviate suffering due to the coronavirus pandemic. She appreciated the work done by the central government and the District Administration in dealing with this pandemic.
The staff of the control room at the District Collectorate was also given Godly literature and Holy food offerings. Circle Officer of the Police Station Sukhwinder Pal Singh was also felicitated. The officers thanked the Brahma Kumaris sisters for this initiative. Jail Superintendent Kailash Singh Shekhawat, District Secretary Om Prakash, BK Rekha and BK Kavita were also present.
News in Hindi:
चूरू: कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र, चूरू कोरोना योद्धाओं को प्रसाद, सद्साहित्य एवं मास्क भेंट कर उनका सम्मान किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री राम रतन जी सोकरिया को सेवा केंद्र प्रमुख ब्र. कु. सुमन बहिन ने 50 मास्क, आध्यात्मिक साहित्य व प्रसाद भेंट कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ब्र. कु. सुमन बहिन ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराने में उनकी संस्था का प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में अपना सहयोग दे रहा है। हम जल्द ही इस महामारी पर विजय पाने में कामयाब होंगे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं चूरू जिला प्रशासन जिस तरह से कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है। इसके साथ साथ जिला कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम के पदाधिकारियों को भी साहित्य एवं प्रसाद भेटकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात स्थित पुलिस चौकी के सीओ साहब माननीय सुखविंद्र पाल सिंह जी को भी साहित्य व प्रसाद प्रदान किया गया। सभी अधिकारियों ने इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी बहनों का धन्यवाद किया। इस पुनीत कार्य में जिला कारागृह अधीक्षक कैलाश सिंह शेखावत, पुरस्कृत शिक्षक फॉर्म, राजस्थान चूरू जिला सचिव ओम प्रकाश जी तवर तथा ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी और कविता दीदी ने सहयोग प्रदान किया।