“Choose Life, Not Tobacco” Webinar on Anti-Tobacco Day

Bhinmal ( Rajasthan ): On the occasion of Anti-Tobacco Day, the Brahma Kumaris of Bhinmal organized an online Webinar on the topic “Choose Life Not Tobacco.”

BK Raj Singh, Representative of the Business and Industry Wing of the Brahma Kumaris, while starting this Webinar said that tobacco consumption leads to many diseases.  Motivation is needed to get rid of addiction.  Meditation is an effective way for de-addiction, without spending much money. It increases will power; that can be used to get rid of substance abuse. Many such examples are present.

Dr. Arun Kumar Dave, Lecturer in Government PG College Bhinmal, said that drug addiction has degraded the moral structure of our society.  He recited poems written by him to inspire the youth to work for nation building and moral upliftment. He urged the Youth to practice meditation and let go of stress.

Dr. Sonal Agarwal, Gynaecologist and Fertility specialist at Government Hospital Bhinmal, said that nicotine is a powerful intoxicant. It dulls the brain. Today, women too are addicted to substance abuse. This affects their reproductive health also. Awareness regarding the side effects of addiction and methods of de-addiction is needed.

Ramesh Purohit, Social Worker and Businessman, said that a campaign must be organized to get rid of drug addiction from villages and cities. We must support the addicted youth to help them get rid of this habit. He pledged his support to all such initiatives.

BK Geeta, Coordinator of Brahma Kumaris in Bhinmal, said that today, a disturbed family atmosphere is responsible for pushing many people into addiction.  Absence of Spiritual power is also a major reason. Brahma Kumaris has conducted de-addiction programs in 140 villages around Bhinmal, where lakhs benefited through the practice of Rajayoga Meditation.  She thanked everyone on behalf of the Brahma Kumaris for participating in this Webinar.

News in Hindi:

“जिन्दगी चुनो, तम्बाकु नहीं
31मई  2020 को अन्तरार्ष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवाकेन्द्र  द्वारा ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से “जिन्दगी चुनो, तम्बाकु नहीं” विषय पर सफल कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम मे ब्रह्माकुमारी मुख्यालय माउण्ट आबु के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग के प्रतिनिधि भ्राता बी के राजसिंह भाई ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए तम्बाकु सेवन से हमारे अंदर अनेक बिमारियां घर कर जाती है। व्यसनों से मुक्त होने के लिए अपने आप को Motivate करने की महत्ती आवश्यकता है। बिना कुछ खर्च किए व्यसनों को छोड़ने का Maditation एक सहज साधन है । जब हम  Maditation का निरन्तर अभ्यास करते है, तब हमारे अंदर Will Power आ जाती है। यह Will Power आत्मा में शक्ति भरती है, और जब आत्मा में शक्ति आ जाती है, तब व्यक्ति स्वत: ही बुराईयों से मुक्त हो जाता है। इस प्रकार Maditation से अपने जीवन में अभुतपूर्व परिवर्तन करने वाले असंख्य उदाहरण हमारे पास मौजुद है।
अगले मुख्य वक्ता के रूप में भीनमाल के जाने माने कवि, एवं भीनमाल के राजकीय पीजी कॉलेज के व्याख्याता भ्राता डा. अरूण कुमार दवे ने इस संवेदनशील विषय पर अपने विचार रखते हुए बताया कि आज हमारे धार्मिक चरित्रों को भी इन व्यसनों की आड़ में भ्रामक बना हमारे युवायों को एक दुषित मार्ग पर धकेल दिया है। जो अपने फर्ज को भुलाकर न जाने क्यों अपना जीवन नशे में बर्बाद कर रहे है। आपने अपनी ओजस्वी वाणी से स्व रचित कविताओं के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना भरते हुए राष्ट्र निर्माण व व्यक्तित्व निर्माण करने हेतु प्रेरित किया। आपने रामायण और महाभारत के कई दृष्टान्तों के माध्यम से युवाओं में आध्यात्मिक शक्तियों को जागृत कर नई ऊर्जा का संचार किया। आपने आज के युवाओं को इस विकृत मानसिकता से बाहर निकलने हेतु Maditation का अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया।
अगली वक्ता के रूप में भीनमाल की बेटी, उदयपुर के राजकीय हॉस्पिटल में अपनी सेवायें दे रही फर्टीलीटी स्पेशलिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, MBBS MD DNB डा. सोनल अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए बताया निकोटीन एक Addicted चीज है। इससे स्मरण शक्ति कमजोर होजाती है, जिससे व्यक्ति के सोचने व समझने पर असर पड़ता है। आज की युवतियां भी इन व्यसनों के जाल में फॅंसती जा रही है, जिसकी वजह से अनियमित मासिक धर्म, गर्भावस्था के दौरान अनेक समस्याओं का सामना करना, नि:सन्तानता जैसे भयावह स्थितियों से गुजरना पड़ता है। इन सब बातों से बचने के लिए हम सबको जागरूक होकर सबको जागरूक करने का बीड़ा उठाना होगा। तभी हम सही मायने मे आगे बढ़ सकेगें।
अगले वक्ता के रूप में समाजसेवी, बिजनैसमेन भ्राता रमेश पुरोहित ने अपने गांव व शहर को नशा मुक्त करने का अभियान चलाना होगा। जो हमारे युवा इन व्यसनों में फॅंस गये है, उन्हें प्यार से समझाने की जरूरत है, उनका सहयोग करते हुए उन्हें नशामुक्त बनाने के लिए सम्बलन प्रदान करना पडेंगा। हम सरकार को नहीं रोक सकते, लेकिन नशा करने वालों को Motivate तो कर सकते है। ऐसे कार्यक्रमों में मुझे जोड़कर मेरा पुरा सहयोग ले। मै आपको विशवास दिलाता हूं कि ऐसे नेक कार्यों के लिए तन, मन, धन से आपके साथ हूं।
अन्त में ब्रह्माकुमारी गीता बहन ने बताया कि आज के युवा को पारिवारिक वातावरण में सहयोग व सहानुभूति न मिलने के कारण ही इस मार्ग पर चल पड़ते है। साथ ही आध्यात्मिक शक्ति का अभाव होने के कारण इस दलदल में धंसता ही जाता है। आपने बताया कि भीनमाल के आसपास लगभग 140 गांवों में नशामुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया। राजयोग के माध्यम से लाखों लोगों को नशामुक्त किया। इसके डाटा संस्थान द्वारा सरकार के पास भी भेजे गये। आदमी चाहे तो तकदीर बदल सकता है, आदमी इरादा तो रखें। विशव के भी युवा इस नशे से दुर रहे, इसकी प्रेरणा व शक्ति ईश्वर उन्हें प्रदान करें। इस शुभकामना के साथ राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास करवाया गया। अन्त में इस वेबिनार में अपना अमुल्य समय एवं अपने अनमोल विचारों से हम सबको लाभान्वित करने के लिए ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवाकेन्द्र, भीनमाल की ओर से आप सबका हार्द्धिक आभार प्रकट किया।
Please find Youtube link of Webinar

Subscribe Newsletter