Children Learn values from “Who will become the Spiritual Star” program

Bhilai (Chhattisgarh ): Pathar par pathar, Pathar par paisa, bin pani ghar banaye woh karigar kaisa (stone on stone, money on stone, how about the artisan who builds house without water) … On these riddles, Brahma Kumari sisters inaugurated the Children’s day in a ceremonial way at the Peace Auditorium situated in Sector seven.

Children and parents took advantage of an informative presentation and entertaining programs, which excited children participants.

BK Riya and BK Nikita prepared an informative educative program titled “kaun banega ( who will become a ) spiritual star” in the model of KBC in which children participated enthusiastically and answered all questions with excitement. Children starting from second standard to eight standard participated in it.

Anurag, student of class 8, who is also a student of the Divine classes organised by Brahma Kumaris, shared his inspiring experience of Rajyoga Meditation and how he has achieved great transformation after attending divine classes along with the endless benefits he has received in his studies.

Describing the importance of Rajyoga and its impact on day-to-day life, Brahma Kumari Ritish conducted a meditation practice session for children.

Appreciating the activities of Brahma Kumaris, chief guest Sarojini Panigrahy, Chairperson of the women’s Chamber of Commerce, expressed her satisfaction about this program. The chief guest and Brahma Kumari sisters inaugurated the program with candle lighting.

Speaking on the occasion, Director of Brahma Kumaris, Bhilai Rajyogini Asha inspired all to become twinkling little stars to receive energy from the Supreme Star so that they could illuminate their hidden virtues by which they would be able to glorify the name of their home and their country.

Adding further, she shared that children ought to be good students as well as good human beings. Children took a pledge that they would obey every direction of their parents too.

A beautiful musical drama was displayed by children to show how much change they have experienced after joining divine classes. All the winners of various e-contests (such as dance, drawing and poetry) conducted before children’s day were rewarded, while all child participants received a special Godly gift. From the very beginning of the show, jokers Lambuji and Tinguji entertained children.

Values and virtues were taught to children by means of entertainment. Children observed true children’s day by experiencing real pleasure in a spiritual environment. A special form was given to parents who want to enroll their children in divine class every Sunday.
The closing ceremony was observed by giving special thanks to Supreme Father for giving this special opportunity.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज़ भिलाई में मनाया गया बाल दिवस…

कौन बनेगा स्प्रिच्यूल स्टार (केबीसी) से पैरेंट्स और बच्चों ने सीखा जीवन मे वैल्यूज का महत्व…

भिलाई: पत्थर पर पत्थर, पत्थर पर पैसा , बिन पानी घर बनाये वो कारीगर कैसा.. जैसे पहेलियो से सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडोरियम में बाल दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनो ने चिल्ड्रंस डे कार्यक्रम की भव्य शुरूआत की।
पीस ऑडिटोरियम में बच्चो और पैरेंट्स ने एक से एक ज्ञानवर्धक, मनोरंजक कार्यक्रम की प्रस्तुति का लाभ लिया ।जिसमे आये बच्चे काफी उत्साहित दिखे ।
ब्रह्माकुमारी रिया और निकिता बहन ने बच्चो के लिए ज्ञान वर्धक शिक्षा केबीसी की तर्ज पर कौन बनेगा स्प्रिचुल स्टार जैसे खेल की बहुत ही अच्छी प्रस्तुति की। जिसमे सभी बच्चो ने बढ चढकर हिस्सा लिया और उत्साहित होकर हर एक बनाये प्रश्नों का जवाब दिया ।जिसमे क्लास दूसरी से आठवी क्लास के बच्चो ने भाग लिया। इसके पहले अनुराज ने जोकि क्लास 8 का विद्यार्थी है और ब्रह्मा कुमारीज में चल रहे बच्चों के लिए डिवाइन क्लासेस का भी विद्यार्थी है …उसने अपना बहुत सुंदर प्रेरणादायक राजयोग मेडिटेशन का अनुभव सुनाया एवं डिवाइन क्लासेस से आए उसके जीवन में श्रेष्ठ परिवर्तन का वह पढ़ाई में हुए असीम फायदे का अनुभव सुनाया ।
ब्रह्माकुमारी रितिशा बहन ने बच्चो को मेडिटेशन कराया जिसमे राजयोग मेडिटेशन कोर्स के महत्व और इसका दैनिक जीवन मे प्रभाव को बताया ।
मुख्य अतिथि के रूप मे महिला चेंबर आफ कामर्स की अध्यक्षा सरोजनी पाणिग्रही ने इस कार्यक्रम पर अपनी खुशी जाहिर की और ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किये कार्यक्रमो की सराहना की।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं ब्रह्माकुमारी बहनो ने अपने करकमलो से द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की।
भिलाई सेवाकेन्द्रों की मुख्य निदेशिका राजयोगीनी आशा बहन जी ने कहा कि ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार बन कर, सुप्रीम स्टार से शक्ति भर के, अपने अंदर गुणों की चमक भरनी है। जिससे हम अपने घर का भिलाई का छत्तीसगढ़ का और देश का नाम रोशन कर सके। हमें अच्छी पढ़ाई करने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनना है ।माता पिता के हर बात मानेंगे ..ऐसी विशेष प्रतिज्ञा भी आज कराई।
Divine classes में आ रहे हैं बच्चों द्वारा उन में आए परिवर्तन को एक नृत्य नाटिका द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति की।
14 नवंबर के पूर्व कराए गए ई- कॉन्टेस्ट – डांस , ड्राइंग और पोयम की …उनके विजेताओं को भी पुरस्कार दिया गया एवं सभी उपस्थित बच्चों को ईश्वरीय घर से विशेष gift दी गई। कार्यक्रम के शुरू से ही जोकर लंबू जी और टिंगू जी ने बच्चों का बहुत मनोरंजन किया जिसमें लंबू जी साइकिल चलाते हुए हॉल में प्रवेश किये।
इस तरह से.. पूर्ण मनोरंजन के साथ वैल्यू गुणों की सीख बच्चों को खेल खेल में कराई गई । बच्चों ने आध्यात्मिक माहौल में सच्ची खुशी के अनुभव के साथ चिल्ड्रंस डे सही मायने में मनाया । आगे भी हर रविवार चल रहे डिवाइन क्लासेस में रविवार प्रातः 8:30 से 10:00 बजे तक अपने बच्चों का नाम रजिस्टर कराने की इच्छुक पेरेंट्स के लिए एक फॉर्म भी प्रदान किया गया।
समापन परमात्मा द्वारा दिए गए इस विशेष अवसर के लिए उन्हें दिल से शुक्रिया करके किया गया ।
अंत में बच्चों को जाते समय उनके पसंद का जलपान कराया गया जिससे बच्चे और भी खुश हुए ।

Subscribe Newsletter